झारखंड के मंत्री राधाकृष्ण किशोर बेहतर इलाज के लिए गए नयी दिल्ली, सीएम हेमंत सोरेन ने की मुलाकात
झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर को बेहतर इलाज के लिए आज विशेष विमान से नयी दिल्ली ले जाया गया है. इससे पहले रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में सीएम हेमंत सोरेन ने उनसे मुलाकात की और स्वास्थ्य की जानकारी ली.
By Guru Swarup Mishra | March 21, 2025 4:03 PM
रांची: झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर को बेहतर इलाज के लिए शुक्रवार को विशेष विमान से नयी दिल्ली ले जाया गया. इससे पहले रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. बुधवार की रात वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की तबीयत अचानक खराब हो गयी थी. खांसी की शिकायत के बाद उन्हें ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था. इसके बाद उन्हें नयी दिल्ली ले जाया गया.
सांस लेने में दिक्कत के बाद कराए गए थे भर्ती
झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब था. उन्हें खांसी की शिकायत थी. बुधवार की रात सांस लेने में उन्हें काफी तकलीफ होने लगी. खांसी की समस्या काफी बढ़ जाने के बाद मंत्री राधाकृष्ण किशोर को रांची के ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था.
छाती रोग विशेषज्ञ की निगरानी में थे मंत्री
रांची के ऑर्किड अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ओपीडी के छाती रोग विशेषज्ञ डॉ निशीथ कुमार की निगरानी में थे. अस्पताल में एडमिट कराने के बाद उनकी छाती का सीटी स्कैन किया गया था. इसमें हल्का इंफेक्शन पाया गया था. उन्हें पल्मोनोलॉजी विभाग में रखा गया था. इसके बाद आज शुक्रवार को मंत्री विशेष विमान से बेहतर इलाज के लिए नयी दिल्ली रवाना हुए.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।