Education News : शिक्षा मंत्री कल जारी करेंगे इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट

जैक की ओर से 2025 की इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट तैयार कर लिया गया है. 31 मई को 11:30 बजे जैक सभागार में परीक्षाफल प्रकाशन का कार्यक्रम होगा.

By PRADEEP JAISWAL | May 30, 2025 5:35 PM
an image

रांची (वरीय संवाददाता). झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से वर्ष 2025 की इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट तैयार कर लिया गया है. 31 मई को दिन के 11:30 बजे जैक सभागार में परीक्षाफल प्रकाशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. समारोह में बताैर मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन इंटर साइंस व कॉमर्स संकाय के 1,21,306 विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी करेंगे. इस माैके पर शिक्षा सचिव अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी जैक अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा व सचिव जयंत कुमार मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि इंटर कला संकाय के रिजल्ट को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. उसका भी परीक्षाफल जल्द प्रकाशित किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में 3,50,138 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें इंटर कला संकाय में 228832, साइंस में 99,131 तथा कॉमर्स में 22,175 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version