Mission Admission: 11वीं में नामांकन की तैयारी शुरू, एडमिशन टेस्ट के लिए देने होंगे 500 से 3000 रुपए
Mission Admission: रांची के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. कई स्कूलों में लिखित परीक्षा के आधार पर नामांकन प्रक्रिया पूरी होगी.
By Dipali Kumari | March 18, 2025 3:00 PM
Mission Admission | सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई), इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) और झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की 10वीं की बोर्ड परीक्षा समाप्त हो चुकी है. इसके साथ ही राजधानी रांची के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में 11वीं में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कई निजी स्कूलों में लिखित परीक्षा के आधार पर नामांकन लिये जायेंगे. कई स्कूलों में 10वीं के प्री-बोर्ड के अंकों के आधार पर नामांकन होगा. नामांकन के लिए मिल रहे फॉर्म का मूल्य 500 रुपए से 3000 रुपए तक है.
प्री-बोर्ड के अंकों के आधार पर नामांकन प्रक्रिया शुरू
राजधानी रांची के कई प्रतिष्ठित स्कूलों में 10वीं के प्री-बोर्ड के अंकों के आधार पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इनमें लेडी केसी रॉय स्कूल, शारदा ग्लोबल स्कूल, सरला-बिरला स्कूल, गुरु गोविंद सिंह, जी एंड एच और डीएवी गांधीनगर स्कूल समेत कई अन्य स्कूल शामिल हैं. इसके अलावा कई स्कूलों में नामांकन के लिए लिखित परीक्षा के तारीखों की घोषणा भी हो गयी है. लिखित परीक्षा में आये अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को ही नामांकन का मौका मिलेगा.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।