विधायक बंधु तिर्की ने किसानों की मदद के लिए कृषि मंत्री को लिखा पत्र

मांडर विधायक बंधु तिर्की ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को पत्र लिखकर इस लॉकडाउन और खराब मौसम की वजह से किसानों की फसल को पहुंचे नुकसान की भरपाई के लिए अपील की है इस चिट्ठी में बंधु तिर्की ने लिखा है, कोविड-19 महामारी को लेकर देशव्यापी लॉक डाउन से सब्जी उत्पादक,दूध उत्पादक, मुर्गी पालक ,कृषक को काफी नुकसान पहुंचा है.

By PankajKumar Pathak | May 30, 2020 10:19 PM
an image

रांची : मांडर विधायक बंधु तिर्की ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को पत्र लिखकर इस लॉकडाउन और खराब मौसम की वजह से किसानों की फसल को पहुंचे नुकसान की भरपाई के लिए अपील की है इस चिट्ठी में बंधु तिर्की ने लिखा है, कोविड-19 महामारी को लेकर देशव्यापी लॉक डाउन से सब्जी उत्पादक,दूध उत्पादक, मुर्गी पालक ,कृषक को काफी नुकसान पहुंचा है.

अन्य राज्यों के लिए सब्जी का उठाव नहीं होने से स्थानीय बाजार में टमाटर, खीरा, नेनुआ ,कद्दू ,तरबूज, भिंडी ,बैगन, गोभी समेत कई सब्जियां 5 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहे हैं जबकि लागत ही 8 रुपये तक आता है. इसी तरह दुध की मांग कम होने के कारण इन्हें भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

उन्होंने आगे चिट्ठी में लिखा है, कोविड 19 की वजह से लोगों ने मांस खाना भी कम कर दिया है. जिससे मुर्गी पालकों को भी नुकसान हो रहा है. बंधु तिर्की ने सब्जी उत्पादकों को 5000 रुपये प्रति एकड़ तीन महीने तक देने की अपील की है. दुध उत्पादन से जुड़े लोगों के लिए 2000 प्रति गाय 3 महीने तक देने की अपील की है. मुर्गी पालक, मछली पालक, सूकर पालक को 5000 रुपये तीन महीने तक देने की अपील की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version