हड़ताल पर गये चलंत पशु चिकित्सा कर्मी

तीन माह से मानदेय नहीं मिलने से नाराज चलंत पशु चिकित्सा (एमवीयू 1962) कर्मी एक अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये.

By RAJESH VERMA | August 2, 2025 9:53 PM
an image

नामकुम.

तीन माह से मानदेय नहीं मिलने से नाराज चलंत पशु चिकित्सा (एमवीयू 1962) कर्मी एक अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. कर्मियों ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त पहल पर झारखंड में चलंत पशु चिकित्सालय की शुरुआत की गयी थी. जिसमें पायलट पारा वेट व डाॅक्टरों की टीम गांव-गांव जाकर पशुओं का इलाज करती थी. कर्मियों के लगातार सेवा देने के बावजूद उन्हें मई, जून व जुलाई महीने का मानदेय नहीं दिया गया है. हालांकि कंपनी स्पष्ट कह रही है कि सरकार से भुगतान मिलने पर एक घंटे के अंदर सभी कर्मियों को मानदेय ट्रांसफर कर दिया जायेगा. रांची जिला संघ के सचिव संजीत प्रजापति, प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल व मिथुन महतो ने बताया कि मानदेय नहीं मिलने से उन्हें परिवार के जीवन-यापन में परेशानी हो रही है. कहा कि मानदेय नहीं मिलने पर उनका हड़ताल जारी रहेगा.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version