उलगुलान रैली के जवाब में मोदी की रैली, शाह का रोड शो और कंगना की सभा
21 अप्रैल को रांची में झामुमो की न्याय उलगुलान रैली के जवाब में भाजपा ने भी तैयारी शुरू कर दी है. रांची लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी संजय सेठ ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कंगना रनौत के रांची में कार्यक्रम की मांग की थी.
By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 12:37 AM
21 अप्रैल को रांची में झामुमो की न्याय उलगुलान रैली के जवाब में भाजपा ने भी तैयारी शुरू कर दी है. रांची लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी संजय सेठ ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कंगना रनौत के रांची में कार्यक्रम की मांग की थी. इसकी मंजूरी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदान कर दी है. जानकारी के अनुसार, रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा जल्द होगी. वहीं गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो व कंगना रनौत की सभा की मंजूरी मिल चुकी है. बताया गया कि पीएम मोदी की रैली प्रभात तारा मैदान में ही होगी. हालांकि पीएम मोदी कब आयेंगे इसकी तिथि अभी तय नहीं है. सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी की रैली की तिथि केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. फिलहाल पार्टी रैली की तैयारी में जुट गयी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।