Molestation In Rims: रिम्स की सुरक्षा पर सवाल, महिला डॉक्टर से छेड़खानी, जेडीए ने की ये मांग

Molestation In Rims: झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स की सुरक्षा पर फिर सवाल खड़ा हो गया है. महिला डॉक्टर से छेड़खानी हुई है. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने जानकारी दी है कि मंगलवार की रात ड्यूटी से लौटने के दौरान महिला डॉक्टर से छेड़खानी की गयी है. जेडीए का आरोप है कि होमगार्ड का जवान ड्यूटी पर नहीं था. सुरक्षा चूक के कारण ये घटना घटी है.

By Guru Swarup Mishra | May 7, 2025 7:23 PM
an image

Molestation In Rims: झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है. एक महिला डॉक्टर से छेड़खानी हुई है. इससे जूनियर डॉक्टरों में आक्रोश है. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) ने रिम्स के असिस्टेंट मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को इस बाबत पत्र लिखकर सुरक्षा चूक की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. जेडीए ने आरोप लगाया है कि होमगार्ड जवान ड्यूटी पर अनुपस्थित था. इस वजह से घटना हुई है. उन्होंने पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है.

ड्यूटी से लौटने के दौरान हुई छेड़खानी-जेडीए


रिम्स के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) ने पत्र के जरिए जानकारी दी है कि महिला डॉक्टर जब ड्यूटी से लौट रही थीं तब उनके साथ छेड़खानी की गयी. यह घटना मंगलवार की रात करीब 8:15 बजे की है. उन्होंने कहा है कि होमगार्ड की लापरवाही से एक महिला डॉक्टर से छेड़खानी हुई है. इनका आरोप है कि ऑन ड्यूटी होमगार्ड ड्यूटी पर मौजूद नहीं था.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Naxal: राते के अंधेरे में लेवी लेने पहुंचा भाकपा माओवादी हथियार के साथ ऐसे हुआ अरेस्ट, उगला ये राज

सुरक्षा में चूक पर जेडीए के अधिकारियों में नाराजगी


जेडीए के प्रेसीडेंट डॉ अंकित, सेक्रेटरी डॉ ओमप्रकाश, वाइस प्रेसीडेंट डॉ अभिषेक और डॉ सना नाज समेत अन्य ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने रिम्स की सुरक्षा कड़ी करने के साथ पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

क्या है पूरा मामला?


रिम्स की महिला डॉक्टर मंगलवार की रात अपने ड्यूटी स्थल पर कार्यरत थीं. ड्यूटी से लौटने के दौरान रिम्स के पहले तल्ले पर एक अंजान व्यक्ति ने उनसे छेड़खानी की. महिला डॉक्टर ने उस व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह वहां से भाग निकला. इस दौरान केवल एक महिला होमगार्ड ने उस व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भी पकड़ने में विफल रही. हर तल्ले पर दो होमगार्ड नियुक्त किए जाते हैं. इसके बाद भी लापरवाही सामने आयी है.

लापरवाह होमगार्ड्स पर होगी कार्रवाई


जेडीए ने इस बाबत एक बैठक की. इसमें अपर अधीक्षक, होमगार्ड सुपरवाइजर और बरियातू थाना प्रभारी समेत अन्य मौजूद थे. इस बैठक में ड्यूटी से गायब या अच्छी तरह ड्यूटी नहीं करनेवाले होमगार्ड पर कार्रवाई होगी. इस मामले में FIR दर्ज करायी गयी है.

ये भी पढ़ें: Mock Drill Today: रांची में मॉक ड्रिल से पहले पुलिस और अफसरों के साथ NCC कैडेट्स को DC और SSP ने क्या दिए निर्देश?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version