Monsoon 2020, Rain, Weather Forecast : रांची : मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने झारखंड को लेकर चेतावनी जारी की है. इसके अनुसार 20 जून तक झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात की भी आशंका है. आज बुधवार को राज्य के रांची, पलामू समेत अन्य जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
भारी बारिश के बीच वज्रपात
मौसम विभाग ने झारखंड को लेकर चेतावनी जारी की है. इसके अनुसार राज्य में 20 जून तक भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात की भी आशंका है.
आज कई जिलों में भारी बारिश
आज 17 जून को झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार राज्य के पलामू, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़ एवं खूंटी जिले में आज भारी बारिश हो सकती है.
सप्ताहभर होगी बारिश
कल 18 जून को कोल्हान व पलामू प्रमंडल में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 19 और 20 जून को उत्तर-पश्चिमी जिलों में भारी बारिश हो सकती है. झारखंड में करीब एक सप्ताह तक बारिश हो सकती है.
अगले कुछ घंटे में यहां होगी बारिश
झारखंड के पाकुड़ और दुमका जिले में अगले कुछ घंटों में बारिश होगी. यहां वज्रपात की आशंका भी मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
20 जून तक होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि करीब-करीब पूरे राज्य में 20 जून कर भारी बारिश हो सकती है. कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है.
Posted By : Guru Swarup Mishra