Monsoon in Jharkhand: झारखंड में 65 फीसदी कम बरसा मानसून, जानें आपके जिले में कितनी हुई वर्षा

Monsoon in Jharkhand: मान झारखंड में प्रवेश कर चुका है. बारिश भी हुई, लेकिन इस मानसून सीजन अब तक 65 फीसदी कम वर्षा हुई है. आपके जिले का क्या है हाल.

By Mithilesh Jha | June 24, 2024 1:15 PM
an image

Monsoon in Jharkhand: झारखंड में इस मानसून सीजन 65 फीसदी कम बारिश हुई है. 17 जिले ऐसे हैं, जहां 60 फीसदी से कम वर्षा हुई है. वहीं, 7 जिले ऐसे हैं, जहां 20 फीसदी से 59 फीसदी तक कम वर्षा हुई है.

रांची समेत 7 जिलों को मौसम विभाग ने रेड जोन में रखा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है. मौसम केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया है कि राजधानी रांची समेत 7 जिले ऐसे हैं, जिन्हें रेड जोन में रखा गया है. यानी यहां 1 जून से 23 जून के बीच सामान्य से कम बारिश हुई है. कम बारिश वाले जिलों में सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, रांची, बोकारो, धनबाद और जामताड़ा शामिल हैं.

गढ़वा जिले में हुई सबसे कम 8.2 मिलीमीटर वर्षा

सबसे कम 8.2 मिलीमीटर वर्षा गढ़वा जिले में हुई है. यहां मानसून के सीजन में सामान्य की तुलना में 91 फीसदी कम वर्षा हुई है. पाकुड़ में सामान्य से 88 फीसदी कम, साहिबगंज में 84 फीसदी कम, गोड्डा में 73 फीसदी कम, देवघर में 74 फीसदी कम, दुमका में 66 फीसदी कम, गिरिडीह में 70 फीसदी कम बारिश हुई है.

कोडरमा में अब तक 81 फीसदी कम बरसा मानसून

कोडरमा में सामान्य से 81 फीसदी कम वर्षा हुई है, जबकि हजारीबाग में 66 फीसदी, रामगढ़ में 76 फीसदी, खूंटी में 60 फीसदी, पूर्वी सिंहभूम में 86 फीसदी, गुमला में 73 फीसदी, लोहरदगा में 72 फीसदी, लातेहार में 78 फीसदी, चतरा में 61 फीसदी और पलामू में 80 फीसदी कम वर्षा रिकॉर्ड की गई है.

23 दिन में होनी चाहिए 132.2 मिमी वर्षा, हुई मात्र 46.4 फीसदी

मौसम विभाग से मिले आंकड़े बताते हैं कि 1 जून से 23 जून के बीच झारखंड में आमतौर पर 132.2 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए. लेकिन, इस अवधि में मात्र 46.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है. यह सामान्य वर्षापात से 65 फीसदी कम है. पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड के कुमारडुंगी में सबसे ज्यादा 45.2 मिलीमीटर वर्षा हुई. इसके बाद रांची बुढ़मू में 12 मिमी, साहिबगंज के बोरियो में 5.8 मिमी, पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी में 3.8 मिमी वर्षा हुई.

24 घंटे में किस जगह, कितनी बारिश हुई

बोकारो में 3 मिलीमीटर, गुमला के पालकोट में 2.8 मिलीमीटर, पापुनकी में 2.2 मिलीमीटर, कोनेर डीवीसी में 2 मिलीमीटर वर्षा हुई. गढ़वा में 2 मिलीमीटर, तेुनघाट में 1.2 मिलीमीटर, बोराम में 1 मिलीमीटर, लोहरदगा में 1 मिलीमीटर, गिरिडीह के बेंगाबाद, साहिबगंज और हजारीबाग में 0.5 मिलीमीटर वर्षा हुई. कोनेर में 0.4 मिलीमीटर और जमशेदपुर में 0.2 मिलीमटर वर्षा रिकॉर्ड की गई.

गोड्डा का तापमान एक बार फिर 40 डिग्री के पार

मौसम केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में गोड्डा का तापमान सबसे अधिक रिकॉर्ड किया गया. यहां का उच्चतम तापमान एक बार फिर 40 डिग्री को पार करके 40.3 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया. वहीं, रांची का न्यूनतम तापमान सबसे कम 24.8 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. इस दौरान कुछ जगहों पर हल्के दर्जे की वर्षा हुई.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: झारखंड के इन इलाकों में कल भारी बारिश की संभावना, जानें आज के मौसम का हाल

Jharkhand Weather: झारखंड में मॉनसून का प्रवेश, रांची में बारिश, अगले कुछ घंटों में इन जिलों में भारी वर्षा के आसार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version