रांची. कामदा एकादशी व्रत सोमवार को है. इस दिन सुबह आठ बजकर चार मिनट तक एकादशी है. इसके बाद से द्वादशी लग जायेगा. इस दिन गृहस्थ व वैष्णव दोनों की एकादशी है. इस दिन यायी जययोग सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि, वृद्धि योग का संयोग मिल रहा है. इस दिन भक्त को भगवान विष्णु के अलावा भगवान भोले शंकर की भी पूजा का विशेष फल मिलेगा. सावन सोमवारी होने के कारण जहां भगवान भोलेबाबा की पूजा अर्चना होगी. वहीं, एकादशी के कारण भगवान विष्णु की भी विशेष पूजा होगी. इस दिन हरि और हर की पूजा का विशेष दिन है.
संबंधित खबर
और खबरें