साक्षी और जीवा के साथ धौनी ने की सोलहभुजी मां दिउड़ी की पूजा, उमड़े प्रशंसक, एक झलक पाने को थे बेताब

MS Dhoni In Maa Dewri Mandir: रांची के राजकुमार और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आज शुक्रवार को सपरिवार (पत्नी साक्षी धौनी एवं बेटी जीवा) सोलहभुजी मां दिउड़ी के दरबार में पहुंचे. उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनकी एक झलक पाने को लोग बेताब दिखे. हालांकि भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. धौनी कुछ समय तक मंदिर परिसर में रुके. फिर रांची के लिए रवाना हो गए.

By Guru Swarup Mishra | July 19, 2025 4:56 PM
an image

MS Dhoni In Maa Dewri Mandir: तमाड़ (रांची), शुभम हल्दार-भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी शुक्रवार को सोलहभुजी मां दिउड़ी के दरबार में पहुंचे. उन्होंने सपरिवार (पत्नी साक्षी धौनी एवं बेटी जीवा) विधिवत पूजा-अर्चना की. धौनी की एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. मां की आराधना करने के बाद धौनी कुछ समय तक मंदिर परिसर में रुके. माता का आशीर्वाद लिया और फिर रांची के लिए रवाना हो गए.

धौनी की एक झलक पाने को थे बेताब

बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) किस्टो कुमार बेसरा और डीएसपी ओम प्रकाश धौनी के पूरे कार्यक्रम के दौरान खुद मौके पर मौजूद रहे. दोनों अधिकारियों ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली थी. कड़ी सुरक्षा में महेंद्र सिंह धौनी ने सपरिवार सोलहभुजी मां की पूजा की. इस बीच सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मंदिर के पास पहुंच गए. सभी धौनी की एक झलक पाने को बेताब थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड में सहायक आचार्य के गणित और विज्ञान का रिजल्ट जारी, लेकिन असमंजस में क्यों हैं अभ्यर्थी?

‘धौनी…धौनी’ के गूंज उठे नारे

धौनी के मंदिर में प्रवेश करते ही परिसर ‘धौनी…धौनी’ के नारों से गूंज उठा. प्रशंसकों में उन्हें देखने और उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था इतनी मजबूत थी कि किसी भी तरह की अफरा-तफरी या धक्का-मुक्की की नौबत नहीं आई. एसडीएम बेसरा ने मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षाबलों को रणनीतिक ढंग से तैनात किया था. वहीं डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में महिला और पुरुष जवानों की टीम ने भीड़ को बखूबी नियंत्रित किया. किसी को कोई असुविधा न हो, इसका खास ख्याल रखा गया.

ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की रांची को बड़ी सौगात, बिछेगा फ्लाईओवरों का जाल, तीन और परियोजनाओं को मंजूरी

धौनी की माता सोलहभुजी के प्रति है गहरी आस्था-मुख्य पुजारी

मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज पांडा ने बताया कि धौनी हमेशा की तरह इस बार भी पूरे परिवार के साथ माता के दरबार में पहुंचे. धौनी माता सोलहभुजी के प्रति गहरी आस्था रखते हैं. जब भी उन्हें समय मिलता है. माता का आशीर्वाद लेने जरूर आते हैं. इस बार भी उन्होंने विशेष रूप से पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया. उन्होंने विधिवत पूजा संपन्न करायी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version