MS Dhoni In Maa Dewri Mandir: तमाड़ (रांची), शुभम हल्दार-भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी शुक्रवार को सोलहभुजी मां दिउड़ी के दरबार में पहुंचे. उन्होंने सपरिवार (पत्नी साक्षी धौनी एवं बेटी जीवा) विधिवत पूजा-अर्चना की. धौनी की एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. मां की आराधना करने के बाद धौनी कुछ समय तक मंदिर परिसर में रुके. माता का आशीर्वाद लिया और फिर रांची के लिए रवाना हो गए.
धौनी की एक झलक पाने को थे बेताब
बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) किस्टो कुमार बेसरा और डीएसपी ओम प्रकाश धौनी के पूरे कार्यक्रम के दौरान खुद मौके पर मौजूद रहे. दोनों अधिकारियों ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली थी. कड़ी सुरक्षा में महेंद्र सिंह धौनी ने सपरिवार सोलहभुजी मां की पूजा की. इस बीच सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मंदिर के पास पहुंच गए. सभी धौनी की एक झलक पाने को बेताब थे.
ये भी पढ़ें: झारखंड में सहायक आचार्य के गणित और विज्ञान का रिजल्ट जारी, लेकिन असमंजस में क्यों हैं अभ्यर्थी?
‘धौनी…धौनी’ के गूंज उठे नारे
धौनी के मंदिर में प्रवेश करते ही परिसर ‘धौनी…धौनी’ के नारों से गूंज उठा. प्रशंसकों में उन्हें देखने और उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था इतनी मजबूत थी कि किसी भी तरह की अफरा-तफरी या धक्का-मुक्की की नौबत नहीं आई. एसडीएम बेसरा ने मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षाबलों को रणनीतिक ढंग से तैनात किया था. वहीं डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में महिला और पुरुष जवानों की टीम ने भीड़ को बखूबी नियंत्रित किया. किसी को कोई असुविधा न हो, इसका खास ख्याल रखा गया.
ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की रांची को बड़ी सौगात, बिछेगा फ्लाईओवरों का जाल, तीन और परियोजनाओं को मंजूरी
धौनी की माता सोलहभुजी के प्रति है गहरी आस्था-मुख्य पुजारी
मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज पांडा ने बताया कि धौनी हमेशा की तरह इस बार भी पूरे परिवार के साथ माता के दरबार में पहुंचे. धौनी माता सोलहभुजी के प्रति गहरी आस्था रखते हैं. जब भी उन्हें समय मिलता है. माता का आशीर्वाद लेने जरूर आते हैं. इस बार भी उन्होंने विशेष रूप से पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया. उन्होंने विधिवत पूजा संपन्न करायी.