केवल MS Dhoni को नहीं गया है नोटिस, हरमू में आवंटित प्लॉट की जांच को लेकर हाउसिंग बोर्ड का बड़ा बयान

MS Dhoni: हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष ने बयान दिया है कि केवल एम एस धौनी को नोटिस नहीं दिया गया है. वहां पर रह रहे 300 लोगों को नोटिस दिया गया है.

By Sameer Oraon | December 22, 2024 11:13 AM
an image

MS Dhoni, रांची : भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का हरमू वाला घर एक बार फिर चर्चा में है. इसकी वजह है कि उन्हें हरमू में आवंटित प्लॉट की जांच की जाएगी कि उसका व्यवसायिक इस्तेमाल हो रहा है या नहीं. अब रांची हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि केवल एम एस धौनी को नोटिस नहीं दिया गया है.

संजय लाल पासवान बोले- 300 लोगों को दिया गया नोटिस

संजय लाल पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने वहां पर रह रहे 300 लोगों को नोटिस दिया है जिन्हें हमने आवासीय उद्देश्यों से नोटिस दिया था. उन्होंने कहा कि उनमें से अधिकांश के आवेदन रद्द होने की संभावना है. मैंने संबंधित अधिकारियों से नोटिस की परिस्थितियों पर गौर करने को कहा है और अगर मामला वैसा ही है जैसा हम मान रहे हैं, तो हम नोटिस देंगे.

धौनी के प्लॉट में पैथेलॉजिकल लैब खोलने की सूचना

गौरतलब है कि शुक्रवार को खबर आयी थी कि एम एस धौनी को आवंटित आवास की जांच होगी कि कहीं उसका व्यावसायिक इस्तेमाल नहीं हो रहा. उसके प्लॉट में पैथेलॉजिकल लैब खोलने की सूचना बोर्ड को मिली है. नियमानुसार आवास बोर्ड के किसी भी भूखंड या प्लॉट का इस्तेमाल व्यावसायिक तौर पर नहीं किया जा सकता है. फिलहाल इस बात की जांच चल रही है कि धौनी को किन शर्तों के साथ ये आवास मिला है. इनमें से कई लोगों के नोटिस का जवाब भी आ चुका है.

Also Read: Gumla Crime News : अनाथ बच्ची को बनारस ले जाकर दो माह तक किया दुष्कर्म, शिकायत करने पहुंची, तो थाने में पुलिसकर्मी ने भी डंडे से की पिटाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version