एमएसएमइ सेक्टर आत्मनिर्भर भारत की रीढ़: संजय सेठ

एमएसएमइ सेक्टर विकसित और आत्मनिर्भर भारत का ब्रांड एंबेसडर है.

By PRAVEEN | June 19, 2025 12:38 AM
an image

नामकुम.एमएसएमइ सेक्टर विकसित और आत्मनिर्भर भारत का ब्रांड एंबेसडर है. बिना एमएसएमइ के सहयोग के भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाना संभव नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि वर्ष 2047 तक भारत को एक ताकतवर देश बनाया जायेगा, जिसमें एमएसएमइ सेक्टर की अहम भूमिका होगी. उक्त बातें केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कही. वे बुधवार को टाटीसिल्वे इंडस्ट्रियल एरिया स्थित झारखंड गवर्मेंट टूल रूम ऑडिटोरियम में आयोजित लघु उद्योग भारती की प्रांतीय आमसभा सह उद्यमी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना एमएसएमइ के योगदान के बिना अधूरी है. इसके लिए जल्द ही रांची, जमशेदपुर, रामगढ़, बोकारो, धनबाद सहित अन्य जिलों की एमएसएमइ इकाइयों को बूस्टअप दिया जायेगा. जल्द ही अच्छी सूचना मिलेगी. मेरा प्रयास है कि रक्षा क्षेत्र में लघु उद्योग सहभागी बनें और आत्मनिर्भर भारत निर्माण में योगदान दें. उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती ने देशभर में अलग पहचान बनायी है. यह संगठन लघु उद्योगों की समस्याओं के निराकरण में सक्रिय है, लेकिन इसे और अधिक गतिशील बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश में हुनर की कमी नहीं है. हमारे बेटे-बेटियों में छलांग लगाने की कोई सीमा नहीं है.

संगठन का हो रहा विस्तार

लघु उद्योग की समस्याओं का हो रहा समाधान

भारती राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र ने कहा कि संगठन के प्रयासों से लघु उद्योगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. छोटे-छोटे उद्योगों को भी सहायता दी जा रही है. आने वाले समय में एमएसएमइ क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल है. अवसर खुल रहे हैं, जिनका लाभ उद्यमियों को उठाना चाहिए. वहीं प्रांतीय महामंत्री विजय मेवाड़ ने संगठन के दो वर्ष के कार्यों की जानकारी दी. इससे पूर्व स्वागत भाषण व अध्यक्षीय संबोधन प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार छापड़िया ने दिया. दूसरे सत्र में विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों का चयन किया गया. इस अवसर पर संगठन के पालक अधिकारी राजीव कमल बिटू, प्रांतीय उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश पांडे, झारखंड चेंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी, जेसिया के अध्यक्ष अंजय पचेरीवाला, दीपक मारू, विनोद अग्रवाल, मधुसूदन अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, झारखंड गर्वनमेंट टूल रूम के प्राचार्य एनके गुप्ता आदि उपस्थित थे.

लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष बने विजय मेवाड़

आमसभा में संगठन की नयी कमेटी का गठन किया गया. दो वर्षीय कार्यकाल (2025–27) के लिए विजय मेवाड़ को प्रांतीय अध्यक्ष, सत्यप्रकाश पांडे को प्रांतीय उपाध्यक्ष, बिनोद अग्रवाल को प्रांतीय महामंत्री, प्रकाश हेतमसरिया और अखिलेश्वर नारायण राय को प्रांतीय संयुक्त सचिव तथा सरोज कांत झा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version