मंगरुतरी में सड़क पर पसरा कीचड़, चलना हुआ मुहाल

लपरा पंचायत के मंगरुतरी चौक से राजू मुंडा के घर तक सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है

By ROHIT KUMAR MAHT | July 1, 2025 7:40 PM
an image

मैक्लुस्कीगंज. खलारी प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलजमाव अब आम बात हो गयी है. लेकिन लपरा पंचायत के मंगरुतरी चौक से राजू मुंडा के घर तक सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. ग्रामीणों संग स्कूली बच्चों को आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. दो सौ आबादी वाले आदिवासी बहुल इस गांव के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. पंचायत की पंसस नीतू मुंडा इसी गांव में रहती हैं. उन्होंने बताया कि लगभग तीन माह पूर्व खलारी प्रखंड कार्यालय में एक आवेदन देकर उक्त मार्ग को दुरुस्त कराते हुए पीसीसी पथ निर्माण कराने की मांग की थी. आवेदन में संबंधित अधिकारियों को अवगत कराते हुए बताया गया था कि बारिश के दिनों में स्थिति बदतर हो जाती है, जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन आदिवासी बहुल गांव की जर्जर हालात की ओर किसी का ध्यान नहीं है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है. मामले को लेकर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर असित कुमार ने बताया कि इस तरह की आवेदन की जानकारी नहीं है. मार्ग कीचड़ में तब्दील हो गया और ग्रामीणों को परेशानी हो रही है, तो आपसी समन्वय बनाकर फंड आते ही समस्याओं से निजात दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version