रांची. रांची नगर निगम ने स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता-2025 शुरू की है, जिसकी थीम ‘मेरा वार्ड, मेरा गर्व…’ है. इसका उद्देश्य स्वच्छता में नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देना, सफाई व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार लाना और सफाई कार्यों से जुड़े कर्मियों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करना है. इस अवसर पर निगम के उप प्रशासक रवींद्र कुमार एवं गौतम प्रसाद साहू मौजूद थे. उप प्रशासक ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रशासक के निर्देश पर शुरू की गयी है. इसके तहत उत्कृष्ट कार्य करनेवाले एमपीएस एवं जोनल सुपरवाइजरों को नगर निगम द्वारा सम्मानित किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें