रांची, संजीव सिंह: राज्य सरकार ने जनजातीय समाज की परंपरा और संस्कृति को बचाने तथा प्रचार-प्रसार के लिए घाटशिला में ट्राइबल म्यूजियम (Museum Day) बनाने का फैसला किया है. इसके लिए काउंसिल द्वारा को-ऑर्डिनेशन बिल्डिंग हैंडओवर कर भवन में आधारभूत संचरना तैयार करने की कार्रवाई भी शुरू हो गयी है. इसके साथ ही राज्य सरकार सिदो-कान्हू मुर्मू विवि दुमका के कैंपस में साइंस म्यूजियम की स्थापना करेगी. इस संबंध में मंत्री सुदिव्य कुमार ने राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद कोलकाता के साथ समन्वय कर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है. सरकार की इस पहल से न केवल राज्य के पर्यटन को नई दिशा मिलेगी, बल्कि झारखंड आने वाले लोग राज्य के इतिहास को भी करीब से जानेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें