Political News : मुसलमान मोदी के साथ, कांग्रेस ने धोखा दिया : मौलाना रशीदी
ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना मो सजिद रशीदी ने वक्फ संशोधन विधेयक-2025 को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह विधेयक मुसलमानों के अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है.
By PRADEEP JAISWAL | May 7, 2025 7:17 PM
रांची (वरीय संवाददाता). ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना मो सजिद रशीदी ने वक्फ संशोधन विधेयक-2025 को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह विधेयक मुसलमानों के अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है. कांग्रेस पार्टी ने पिछले 70 वर्षों में मुसलमानों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया. मौलाना रशीदी बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात कर रहे थे. मौके पर भाजपा नेता कमाल खान, राफिया नाज और तारिक इमरान सहित कई लोग मौजूद थे.
बंगाल में मुस्लिम प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और केस क्यों
मौलाना रशीदी ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि जब बंगाल सरकार ने कह दिया कि वक्फ कानून वहां लागू नहीं होगा, तो यह स्पष्ट हो गया कि मुस्लिम हित उनके लिए केवल वोट का हथियार है. बंगाल में मुस्लिम प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और केस क्यों हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज तक सच्चर और रंगनाथ मिश्रा की रिपोर्ट लागू नहीं किया. उन्होंने कहा कि अब मुसलमान जाग चुका है. हमें अपने बच्चों को सिर्फ मदरसों तक सीमित नहीं रखना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।