नामकुम लैंपस बना राज्य का पहला पायलट ई-पैक्स

नामकुम लैंप्स अब ई-पैक्स के रूप में काम करेगा.

By SATYAPRAKASH PATHAK | June 17, 2025 9:07 PM
an image

नामकुम. नामकुम लैंप्स अब ई-पैक्स के रूप में काम करेगा. मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में निबंधक सहयोग समितियां के सूरज कुमार, नाबार्ड मुंबई के उप प्रबंध निदेशक अजय कुमार सूद के द्वारा एमपीसीएस के मुख्य कार्यपालक नीरज कुमार एवं अध्यक्ष आरती कुजूर को ई-पैक्स प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. निबंधक ने बताया कि ई पैक्स हो जाने से एमपीसीएस की सभी बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से डिजिटल रूप में कार्य करेगी. उप प्रबंध निदेशक ने कहा कि नामकुम लैंपस अपने हर कार्य को पूरी पारदर्शिता से कर रहा है. राज्य सहकारी बैंक की चेयरपर्सन विभा सिंह ने कहा कि नामकुम लैंपस राज्य की नाक है व मुख्य कार्यपालक नीरज कुमार जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाते हैं. वहीं नीरज कुमार ने कहा कि मैनुअल कार्य में समय की बर्बादी होती थी, डिजिटल हो जाने से खाताधारकों के विवरण के साथ समय बचत एवं जमा वृद्धि कार्य में भी बढ़ोतरी होगी. मौके पर झारखंड राज्य सहकारी बैंक, हिनू शाखा के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक सौ फलदार पौधा का वितरण किया गया. सहकारी बैंक, शहीद चौक द्वारा 10 केसीसी ऋण एवं पांच पोस मशीन बीसी को प्रदान किया गया. उपस्थित अधिकारियों ने पौधरोपण किया. मौके पर गौतम सिंह, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, प्रीति थॉमस, आफताब, सूर्य प्रताप सिंह, निबंधक कार्यालय, अशोक तिवारी, रांची अंचल राजीव कुमार, कामेश्वर उरांव, सुमन टोप्पो, जूली कच्छप, लीलू महली आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version