रांची में बोले अरुण : नरेंद्र मोदी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की सहयोगी और आप की पिछलग्गू

Narendra Modi is Most Popular Leader of the World says BJP leader Arun Singh at Ranchi. भाजपा (BJP) नेता अरुण सिंह (Arun Singh) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने अपने विचारों को पूरी तरह तिलांजलि दे दी है. कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग (Tukde-Tukde Gang) की सहयोगी और ‘आप’ (AAP) की पिछलग्गू बन गयी है. कांग्रेस देश हित की चिंता छोड़ चुकी है. Anti National Gang

By Mithilesh Jha | March 5, 2020 12:17 PM
feature

रांची : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने नरेंद्र मोदी को विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गैंग की सहयोगी और आम आदमी पार्टी (आप) का पिछलग्गू बताया. श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को 21वीं सदी में विश्व गुरु बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास कर रहे हैं.

रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में राज्य के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के पदभार ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए अरुण सिंह ने उन्हें केंद्रीय नेतृत्व की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, ‘हम भाजपा कार्यकर्ता सौभाग्यशाली हैं कि हमारे पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय नेतृत्व है. प्रधानमंत्री 21वीं सदी में भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि 11 सदस्यों से स्थापित यह पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. इसके पीछे असंख्य कार्यकर्ताओं के त्याग, बलिदान और परिश्रम की ताकत है. सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने अपने विचारों को पूरी तरह तिलांजलि दे दी है. कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की सहयोगी और ‘आप’ की पिछलग्गू बन गयी है. कांग्रेस देश हित की चिंता छोड़ चुकी है.

प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा में पद सम्मान नहीं चुनौती है. उन्होंने एक सामान्य कार्यकर्ता को बड़ा अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम लोगों का आभार प्रकट किया.

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सभी पार्टियां वंशवाद से ग्रसित हैं, जबकि भाजपा विचार पर आधारित है. आंतरिक लोकतंत्र और सामूहिक निर्णय के बल पर पार्टी ने अपनी अलग पहचान बनायी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version