National Education Policy: रांची, सुनील कुमार झा-राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब झारखंड में किताब तैयार करने की प्रक्रिया शुरू होगी. नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा कक्षा 12वीं तक की राष्ट्रीय पाठ्यचर्या (कैरिकुलम) तैयार कर कर ली गयी है. शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा का दो स्तर पर पाठ्यचर्या तैयार की जायेगी. इनमें फाउंडेशनल पाठ्यचर्या के तहत कक्षा दो तक का एवं स्कूली शिक्षा के तहत कक्षा तीन से 12वीं तक पाठ्यचर्या तैयार की जायेगी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत तैयार किताब के आधार पर वर्ष 2027 से स्कूलों में पढ़ाई शुरू होगी. अगले वर्ष तक किताबें तैयार हो जाएंगी. ऐसे में वर्ष 2026 में किताब की छपाई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत तैयार किताब के अनुरूप होगी. कक्षा चार तक की किताब तैयार होने के बाद अगले चरण में आगे की कक्षाओं की किताब तैयार की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें