हेमंत सोरेन बोले- उनकी सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार सभी समुदायों और वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित है. इस सामूहिक समर्थन से झारखंड को नई दिशा में ले जाने की प्रतिबद्धता और सुदृढ़ होगी. पार्टी में शामिल होने वाले प्रमुख सदस्यों में आनंद सिंह (केंद्रीय सदस्य, आजसू पार्टी), जितेंद्र कुमार (केंद्रीय सदस्य), अजय कुमार, विवेक कुमार राणा, अफ्ताब आलम, अविनाश कुमार सिंहा, ओम प्रकाश देव, अवध किशोर साव, धीरेंद्र सिंह, विजय कुमार, अनूप कुमार सिंह, सुनील राजा, कारू शर्मा, रामलखन मिस्त्री सहित सैकड़ों समर्थक थे.
लगातार बढ़ रहा है झामुमो में शामिल होने वाले नेताओं का कारवां
बता दें कि विभिन्न दलों से झामुमो में शामिल होने वाले लोगों का कारवां लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दो दिन पूर्व ही जेएलकेएम से गांडेय के प्रत्याशी अकील अख्तर उर्फ रिजवान क्रांतिकारी ने झामुमो का दामन थाम लिया. नामांकन वापस लेने के एक दिन पहले ही उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसके अलावा बीजेपी की कद्दावर नेता लुईस मरांडी, गणेश महली समेत कई लोगों ने हाल में झामुमो का दामन थाम लिया था. लुईस मरांडी को जामा से उम्मीदवार बनाया गया है तो गणेश महली को सरायकेला से पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के खिलाफ मैदान में उतारा गया है.
Also Read: Jharkhand Election: आपस में ही भिड़े कांग्रेस के नेता, प्रदेश प्रभारी को भी नहीं बख्शा, पैसे लेकर टिकट देने का आरोप