Political News : विधानसभा चुनाव के बाद अलग-थलग पड़े हैं एनडीए विधायक
अब तक एनडीए विधायकों की संयुक्त बैठक नहीं, सदन में नहीं दिख रहा प्रभावी विपक्ष
By PRADEEP JAISWAL | March 17, 2025 12:04 AM
रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव (2024) के बाद एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के घटक दलों के विधायक अलग-थलग पड़ गये हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद अब तक एनडीए के विधायकों की कोई संयुक्त बैठक नहीं हुई है, जिससे सदन में विपक्ष प्रभावी भूमिका निभाने में असफल दिख रहा है.
इंडिया गठबंधन ने बनायी रणनीति, एनडीए में तालमेल की कमी
जहां इंडिया गठबंधन ने सत्र से पहले बैठक कर सरकार को घेरने की रणनीति बनायी, वहीं भाजपा केवल अपने विधायकों के साथ ही बैठक कर पायी. इससे एनडीए के अन्य सहयोगी दल खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे हैं. इस मामले पर जदयू विधायक सरयू राय ने कहा कि चुनाव पूर्व आपसी समझौते के तहत घटक दलों ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन अब विधानसभा में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते भाजपा को सभी घटक दलों को साथ लेकर चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में एनडीए की जीत के बाद घटक दलों को मंत्री पद मिले हैं, लेकिन झारखंड में फिलहाल विपक्षी एकता कमजोर दिख रही है.
भाजपा को निभानी होगी बड़ी जिम्मेदारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।