Ranchi News : नीट यूजी चार मई को होगी, झारखंड के 22 शहरों में होंगे परीक्षा केंद्र
Ranchi News: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, नीट यूजी 2025 की परीक्षा चार मई को आयोजित की जायेगी.
By PRABHAT GOPAL JHA | March 13, 2025 12:43 AM
रांची. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, नीट यूजी 2025 की परीक्षा चार मई को आयोजित की जायेगी. नीट यूजी 2025 के लिए जारी इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार झारखंड के 22 जिलों और 22 शहरों में परीक्षा केंद्र होंगे. इनमें चाईबासा, चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका, गढ़वा, गिरीडिह, गोड्डा, गुमला, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज, सिमडेगा, बोकारो, जमशेदपुर, रांची और हजारीबाग शामिल हैं.
नीट यूजी की परीक्षा तीन घंटे की होगी
नीट यूजी की परीक्षा तीन घंटे की होगी, जो दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी. नीट यूजी की परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जायेगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एक मई को जारी किया जाएगा. परीक्षा का परिणाम 14 जून को जारी किया जा सकता है. नीट यूजी की परीक्षा के माध्यम से देशभर के सरकारी व प्राइवेट मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस कोर्स में नामांकन लिये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।