Netarhat Vidyalaya: नेतरहाट आवासीय विद्यालय की लौटेगी पुरानी साख, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने दिया ये निर्देश

Netarhat Vidyalaya: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की अध्यक्षता में नेतरहाट विद्यालय समिति की सामान्य निकाय की बैठक की गयी. विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर करने के लिए कमेटी बनेगी. नामांकन प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी जैक को देने की तैयारी है.

By Guru Swarup Mishra | February 19, 2025 6:22 AM
an image

Netarhat Vidyalaya: रांची-नेतरहाट आवासीय विद्यालय के शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर किया जायेगा. विद्यालय की पुरानी साख फिर से कायम की जायेगी. इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. यह निर्णय मंगलवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की अध्यक्षता में नेतरहाट विद्यालय समिति की सामान्य निकाय की बैठक में लिया गया. इसके लिए विद्यालय के नामांकन प्रक्रिया, शिक्षक नियुक्ति से लेकर अन्य प्रक्रिया में आवश्यक बदलाव किया जायेगा. विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा लेने की जिम्मेदारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल को देने की तैयारी है.

शिक्षा विभाग बनाएगा एसओपी


इस संबंध में पहले शिक्षा विभाग द्वारा एसओपी बनाया जायेगा. शिक्षा विभाग द्वारा तैयार एसओपी के आधार पर जैक नामांकन लेगा. बैठक में एक कमेटी गठन का निर्णय लिया गया. कमेटी में विद्यालय के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों को भी शामिल किया जायेगा. कमेटी तीन माह में अपनी रिपोर्ट शिक्षा मंत्री को देगी. कमेटी विद्यालय में पठन-पाठन को बेहतर करने को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी. कमेटी की रिपोर्ट के अनुरूप विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव किया जायेगा. विद्यालय में हुई रिश्वतखोरी के मामले में जिला के उपायुक्त से रिपोर्ट मांगी गयी है. बैठक में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह समेत निकाय के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

नामांकन के लिए दो हजार से कम आवेदन


विद्यालय में नामांकन प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या लगातार कम हो रही है. विद्यालय में एक समय नामांकन के लिए 20 हजार से अधिक आवेदन जमा होता था, अब यह संख्या घटकर दो हजार से भी कम हो गयी है.विद्यालय को सीबीएसइ से मान्याता दिलायी गयी, इसके बाद भी नामांकन के लिए विद्यार्थियों की संख्या नहीं बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें: JAC Board Exam 2025: गिरिडीह में 10वीं साइंस का प्रश्नपत्र वायरल होने का दावा, ठगे तीन-तीन हजार रुपए

ये भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet: हेमंत सोरेन कैबिनेट ने इन्हें दी बड़ी सौगात, महिलाएं अब रात में भी कर सकेंगी काम, बकाया विवाद खत्म

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version