डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रांची विवि में इस सत्र से लागू नहीं होगी नयी शिक्षा नीति, ये है बड़ी वजह

श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी रांची में इस साल से नयी शिक्षा नीति लागू नहीं होगी. इसकी वजह है सिलेबस का नहीं मिलना. विवि प्रशासन ने इस संबंध में राज्य सरकार को सूचना दे दी है

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2022 10:11 AM
an image

झारखंड के सभी विश्वविद्यालय नयी शिक्षा नीति के तहत नामांकन लेने की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में इस सत्र से नयी शिक्षा नीति लागू नहीं होगी़ नामांकन भी नहीं लिया जायेगा. विवि प्रशासन ने इस संबंध में राज्य सरकार के पत्र का जवाब भी दे दिया है. इसमें कहा गया है कि अभी सिलेबस नहीं मिला है, जिस कारण नयी शिक्षा नीति लागू नहीं हो पायेगी. यही कारण है कि विवि एक माह पहले ही नामांकन प्रक्रिया शुरू कर चुका है.

अगले सत्र से लागू होगी नयी शिक्षा नीति : डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने बताया कि सरकार के पत्र का जवाब दिया जा चुका है. इस सत्र में पुराने पैटर्न पर ही पढ़ाई होगी. नयी शिक्षा नीति का सिलेबस मिलने के बाद ही इसे लागू किया जायेगा. विवि में चांसलर पोर्टल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है़ साथ ही विवि में शिक्षकों की भी कमी है़ इस कारण नयी शिक्षा नीति लागू करने में परेशानी हो सकती है.

चांसलर पोर्टल में ऑनर्स सिस्टम में आवेदन :

विवि में स्नातक के रेगुलर कोर्स और वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है. इस सत्र के विद्यार्थियों ने पुराने पैटर्न के अनुसार अपने-अपने विषय के ऑनर्स पेपर के लिए आवेदन किया है़ जबकि नयी शिक्षा नीति में आॅनर्स सिस्टम समाप्त हो चुका है. अब स्नातक के विद्यार्थियों को पहले वर्ष में सामान्य विद्यार्थी की तरह सभी विषयों को ही पढ़ना होगा.

बीएससी इन कंप्यूटर की प्रवेश परीक्षा 14 अगस्त को

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के बीएससी इन कंप्यूटर अप्लीकेशन में नामांकन के लिए 14 अगस्त को प्रवेश परीक्षा होगी़ 60 अंकों के मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन पूछे जायेंगे. इसमें जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स, रीजनिंग, बेसिक कंप्यूटर साइंस, इंग्लिश, फिजिक्स, मैथ्स से संबंधित सवाल पूछे जायेंगे. प्रवेश परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. प्रवेश परीक्षा 10 बजे से 11 बजे तक होगी. विद्यार्थियों को 9:30 बजे रिपोर्ट करना है. साथ में चांसलर पोर्टल पर भरे गये आवेदन की एक कॉपी लानी होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version