झारखंड की राजधानी रांची से पश्चिम बंगाल के हावड़ा की दूरी अब 5 घंटे से भी कम समय में तय हो जायेगी. वर्ष 2023 में रांची से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हो सकती है. रांची और हावड़ा के बीच की दूरी 419 किलोमीटर है. अभी इस दूरी को तय करने में आठ घंटे से ज्यादा का समय लगता है. वंदे भात ट्रेन इस दूरी को 4 घंटे 55 मिनट में तय कर लेगी. बता दें कि रांची से हावड़ा के बीच नयी ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है. सब कुछ योजना के अनुसार चला, तो रांची-हावड़ा के बीच इसी वर्ष यानी 2023 में वंदे भारत एक्सप्रेस यानी ट्रेन-18 चलने लगेगी. रेलवे बाेर्ड के अधिकारियाें के अनुसार, रेल मंत्रालय ने दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय काे एक प्रस्ताव भेजा था. इस प्रस्ताव पर मुख्यालय से लेकर रांची रेल डिवीजन और रेल मंत्रालय तैयारी में लगा हुआ है. जानकारी के अनुसार, रेल मंत्रालय देश के 40 रूटों पर ट्रेन-18 चलायेगा. इसमें रांची-हावड़ा ट्रेन काे भी शामिल किया गया है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह