रांची : टेरर फंडिंग केस में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) तीन बड़े नक्सलियों का वीडियो तैयार कर उनकी आवाज का मिलान करायेगी. तीन बड़े नक्सलियों में होटवार जेल में बंद कृष्णा हांसदा उर्फ सौरभ उर्फ अविनाश, नुनुचंद महतो उर्फ नुनुलाल उर्फ लखन और हजारीबाग ओपन जेल में रहने वाले मिथिलेश सिंह उर्फ दुर्योधन महतो के नाम शामिल हैं. एनआइए के अधिकारी 22 जनवरी से लेकर 25 जनवरी के बीच संबंधित जेल में जाकर इन लोगों की आवाज का वीडियो रिकॉर्डिंग तैयार करायेंगे. एनआइए के अधिकारी अपने साथ राज्य विधि-विज्ञान प्रयोगशाला के एक वैज्ञानिक को भी साथ लेकर जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें