NIA Raid in Jharkhand : रांची और लातेहार में एनआईए की रेड, कई ठिकानों में चल रही छापेमारी

एनआईए ने रांची के मैक्लुस्कीगंज और चंदवा में छापेमारी कर रही है. एनआईए की टीम सुबह ही रोहित यादव और जितेन्द्रनाथ पांडेय के ठिकानों पर पहुंची और रेड शुरु कर दिया.

By Kunal Kishore | July 24, 2024 12:24 PM
an image

NIA Raid in Jharkhand : झारखंड में एक बार फिर से केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दबिश दी है. जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीमों ने रांची और लातेहार के कई ठिकानों में छापेमारी चल रही है.

रांची के मैक्लुस्कीगंज में एनआईए का छापा, छावनी में तब्दील

जानकारी के अनुसार मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के लपरा में जितेन्द्रनाथ पांडेय व रोहित यादव नाम के दो लोगों के घर पर एनआईए का छापा पड़ा है. पुलिस ने दोनों घरों को घेर लिया है. घरों के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. छापामारी में अधिकारियों संग दो महिला अधिकारी के भी होने की सूचना है. किसी को भी घरों से निकलने या अंदर जाने की अनुमति नहीं है.

तड़के सुबह ही मैक्लुस्कीगंज पहुंच चुकी थी एनआईए की टीम

एनआईए की टीम सुबह चार बजे ही मैक्लुस्कीगंज थाना पहुंच चुकी थी. कई टीमों में बटकर 5:30 बजे से कार्रवाई शुरू हुई जो लगातार चल रही है. सूत्रों से मिली जकनकारी के अनुसार रोहित यादव के लपरा स्थित घर, चंदवा थाना के निंद्रा घर अन्य व्यवसायिक ठिकानों पर और जितेन्द्रनाथ पांडेय का लपरा स्थित घर सहित अन्य ठिकानों पर छापामारी चल रही है.

नक्सलियों से रोहित यादव का संपर्क

बता दें कि रोहित यादव कुख्यात नक्सली नकुल यादव व 15 लाख के इनामी नक्सली रविन्द्र गंझू का समर्थक बताया जाता है. कुछ वर्ष पूर्व लपरा स्थित रोहित यादव के घर पर पुलिस ने छापेमारी की थी और मामले में जेल भी जा चुका है. वहीं जितेन्द्रनाथ पांडेय ठेकेदारी से जुड़े हुए हैं. समाचार लिखे जाने तक दोनों ही घरों में तलाशी अभियान जारी है. वहीं परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. इस मौके पर खलारी डीएसपी आरएन चौधरी मैक्लुस्कीगंज, थाना प्रभारी गोविंद कुमार सहित महिला पुलिस सुरक्षा के दृष्टि से मौजूद है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version