“बांग्लादेश भी बड़ा छटपट कर रहा है, गंगा नदी का पानी बंद…”, सांसद निशिकांत दुबे ने बांग्लादेश पर साधा निशाना

Nishikant Dubey : पहलगाम आतंकी हमले से भारत वासियों का खून खौला हुआ है. पाकिस्तान के साथ चल रहे बैर के बीच भाजपा नेता सह गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बांग्लादेश पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा बांग्लादेश भी बड़ा छटपट कर रहा है, उसको भी गंगा नदी का पानी बंद करने का समय आ गया है. सांसद ने इस ट्वीट के साथ एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है. इस स्क्रीनशॉट के साथ उन्होंने लिखा, "गंगाजल इन पापियों को?"

By Dipali Kumari | April 26, 2025 3:34 PM
an image

Nishikant Dubey : पहलगाम आतंकी हमले से भारत वासियों का खून खौला हुआ है. पाकिस्तान के साथ चल रहे बैर के बीच भाजपा नेता सह गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बांग्लादेश पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “बांग्लादेश भी बड़ा छटपट कर रहा है, उसको भी गंगा नदी का पानी बंद करने का समय आ गया है. पानी पीकर जीएगा हमसे, गाएगा पाकिस्तान से”.

बांग्लादेश के सलाहकार ने की आतंकी संगठन से मुलाकात

सांसद ने इस ट्वीट के साथ एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है. इस स्क्रीनशॉट के साथ उन्होंने लिखा, “गंगाजल इन पापियों को?” निशिकांत दुबे ने जो रिपोर्ट साझा की है उस रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार डॉ. आसिफ नजरूल ने हमले के एक दिन बाद ढाका में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सीनियर ऑपरेटिव इजहार से मुलाकात की थी. इससे ढाका शासन द्वारा भारत के खिलाफ उग्रवाद को संभावित समर्थन के बारे में चिंताएं पैदा होती हैं. इजहार का बांग्लादेश से आतंकी हमलों की साजिश रचने का भी इतिहास रहा है. उसके हिफाजत-ए-इस्लाम से भी संबंध हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सांसद ने जवाहरलाल नेहरू पर कसा तंज

सांसद निशिकांत दुबे ने इससे पहले अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर तंज कसा था. दुबे ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार द्वारा 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करने के फैसले की तारीफ की थी और कहा था कि अब पाकिस्तान बिना पानी के मर जायेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि नेहरू 1960 में नोबेल पुरस्कार पाने की चाह में ‘सांप को भी पानी पिलाने’ के लिए तैयार हो गए थे.

सिंधु जल संधि हुई स्थगित

पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान के साथ 1960 में हुई ‘सिंधु जल संधि’ को स्थगित कर दिया है. अटारी बॉर्डर चेकपोस्ट को भी बंद कर दिया गया है. इसके अलावा पाकिस्तानी नागरिकों के सभी वीजा भी तुरंत रद्द कर दिए गए.

इसे भी पढ़ें

Dream 11 ने बदल दी झारखंड के दर्जी की किस्मत, कभी मुश्किल से चलाता था गुजारा, अब यहां ढूंढ रहा नया आशियाना

एक महीने में 30 सड़क दुर्घटनाएं और 22 लोगों की मौत, मार्च में वसूला गया 31.51 लाख रुपए जुर्माना

Manki Munda Scholarship: मंईयां सम्मान योजना के अलावा भी झारखंड सरकार बेटियों के लिए चलाती है ये खास योजना, मिलते हैं 30 हजार रुपये

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version