‘झारखंड में बनी सरकार तो लागू करेंगे NRC’ विधानसभा चुनाव से पहले निशिकांत दुबे का बड़ा बयान
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बयान दिया है कि झारखंड में बीजेपी सरकार बनने के बाद यहां एनआरसी लागू करेंगे.
By Kunal Kishore | October 9, 2024 5:48 PM
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने बड़ा बयान दिया है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार आने के बाद हम एनआरसी लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि संताल परगना में आदिवासियों की आबादी 45% थी लेकिन जनगणना के अनुसार अब 28 % रह गए हैं.
मुस्लिमों की आबादी में हुई बेतहाशा वृद्धि
निशिकांत दुबे यहीं नहीं रुके उन्होंने राज्य में मुस्लिमों की बढ़ती आबादी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पहले राज्य में 9 फीसदी मुस्लिम आबादी थी जो कि आब बढ़कर 24 % हो गई है. देश में मुस्लिम आबादी दर में 4 % की वृद्धि हुई तो संताल परगना में मुस्लिम आबादी में 14 % की वृद्धि कैसे हुई. दुबे ने कहा कि यह देश सभी धर्मों के लोगों का है लेकिन बांग्लादेशियों और पाकिस्तानियों के लिए यहां कोई जगह नहीं है.
#WATCH | On JMM-Congress alliance for Jharkhand assembly elections, BJP MP Nishikant Dubey says, "No matter who they ally with, JMM is a corrupt party and Congress has encouraged illegal immigrants from Bangladesh. The future of the youth is in danger. Another cheating scandal… pic.twitter.com/JC7dNKjAEG
निशिकांत दुबे ने कहा कि जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को पिछली बार 48 सीटें आई थी लेकिन इस बार उन्हें 8 सीटें भी नहीं आएंगी. जेएमएम एक भ्रष्टाचारी पार्टी है और कांग्रेस ने घुसपैठियों को बढ़ावा दिया. उन्होंने झारखंड सीजीएल परीक्षा में कथित तौर पर हुए पेपर लीक के मामले हेमंत सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।