”झारखंड में OBC को 27 फीसदी आरक्षण देने के लिए केंद्र बनाएं दबाव”, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में उठाया मुद्दा

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में कहा कि केंद्र सरकार झारखंड में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए झामुमो कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार पर दबाव बनाएं.

By Sameer Oraon | August 8, 2024 3:17 PM
an image

रांची : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) के सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में झारखंड में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने मुद्दा उठाया है. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण देने के लिए वे राज्य सरकार पर दबाव बनाएं. उन्होंने यह बात लोकसभा के शून्यकाल के दौरान कही है.

ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने के लिए दबाव बनाएं केंद्र

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में कहा कि केंद्र सरकार झारखंड में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए झामुमो कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार पर दबाव बनाएं. उन्होंने लोकसभा के शून्यकाल के दौरान दावा किया कि देश के विभिन्न राज्यों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है, जबकि झारखंड में इस वर्ग को केवल 14 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दल जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं, लेकिन पिछड़ों के साथ वर्षों से अन्याय होता रहा है.

झारखंड में ओबीसी के आरक्षण पर हुआ अतिक्रमण

निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले पिछड़े प्रधानमंत्री बने. उन्होंने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया.’’उन्होंने कहा कि झारखंड में कुछ जातियों को अनुसूचित जाति से ओबीसी की सूची में डाल दिया गया है जिससे इन जातियों को नुकसान हो रहा है और ओबीसी के आरक्षण में भी अतिक्रमण हुआ है. ‘‘ इसलिए केंद्र से अनुरोध है कि जब सभी राज्यों में 27 प्रतिशत आरक्षण है तो कांग्रेस और झामुमो पर दबाव डाले ताकि राज्य में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिले.’’

Also Read: ‘2012 में ही पी चिदंबरम से कहा था, कहीं आप ही जेल न चले जाएं’, लोकसभा में PMLA पर बोले BJP सांसद निशिकांत दुबे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version