NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव एल खियांग्ते को नहीं मिली एंट्री
NITI Aayog Meeting: पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक हुई. दिल्ली में आयोजित बैठक में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन शामिल नहीं हुए. राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते बैठक में शामिल होने पहुंचे, तो उन्हें एंट्री नहीं दी गयी.
By Vivek Chandra | July 28, 2024 8:47 AM
NITI Aayog Meeting: रांची-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को दिल्ली में हुई नीति आयोग की बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल नहीं हुए. वह विपक्षी दलों के नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने के फैसले के साथ रहे. मुख्यमंत्री के बैठक में शामिल नहीं होने की वजह से राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते नीति आयोग की बैठक में शामिल होने पहुंचे, लेकिन बैठक में उन्हें एंट्री नहीं मिली.
रांची से दिल्ली के लिए शुक्रवार को हुए थे रवाना
झारखंड के मुख्य सचिव एल खियांग्ते दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए शुक्रवार को रांची से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, लेकिन बैठक में उन्हें प्रवेश नहीं मिल सका. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बैठक में शामिल नहीं होने की वजह से वह भी बैठक में शामिल नहीं हो सके.
नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष होते हैं प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष होते हैं, जबकि राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रशासित प्रदेशों के शासक या उपराज्यपाल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य होते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बैठक में शामिल नहीं होने की वजह से मुख्य सचिव एल खियांग्ते भी नीति आयोग की बैठक में सम्मिलित नहीं हो सके.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।