Jharkhand news: नीति आयोग की पांच सदस्यीय टीम इनदिनों झारखंड दौरे पर है. बुधवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन कुमार बेरी समेत अन्य ने आंकाक्षी जिला कार्यक्रम के तहत JICA मद से क्रियान्वित रांची के पिठौरिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Center) का निरीक्षण किया. साथ ही ईचापीढ़ी पंचायत में ड्रिप इरिगेशन योजना से की जा रही खेती को भी देखा. बता दें कि नीति आयोग की पांच सदस्यीय टीम दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आयी है.
संबंधित खबर
और खबरें