झारखंड में पहले चरण की चार सीटों के लिए नामांकन आज से
झारखंड में पहले चरण का चुनाव 13 मई को होना है. इसकी अधिसूचना 18 अप्रैल को जारी की जायेगी. इसी तिथि से नामांकन शुरू हो जायेगा.
By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 12:14 AM
झारखंड में पहले चरण का चुनाव 13 मई को होना है. इसकी अधिसूचना 18 अप्रैल को जारी की जायेगी. इसी तिथि से नामांकन शुरू हो जायेगा. राज्य के सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में पहले चरण का चुनाव है. एनडीए और इंडिया गठबंधन ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं, झापा, सीपीआइ ने भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पहले चरण की चार सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है. जबकि 29 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. चार जून को मतगणना है.
अर्जुन मुंडा के नामांकन में पहुंचेंगे राजनाथ, जोबा के लिए चंपाई और कल्पना :
प्रत्याशी लगा रहे हैं जोर :
पहले चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशी अपना पूरा दम लगा रहे हैं. लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. जोबा मांझी के लिए चंपाई सोरेन ने लगातार तीन दिनों तक क्षेत्र में रहकर कार्यकर्ताओं संग बैठक की. चित्रसेन सिंकू भी जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. खूंटी में अर्जुन मुंडा और उनके प्रतिद्वंदी कालीचरण मुंडा भी जनता के बीच जा रहे हैं. लोहरदगा में समीर उरांव, सुखदेव भगत और महेंद्र उरांव भी प्रचार में जुटे हैं. पलामू में वीडी राम, ममता भुइयां और अभय भुइयां भी अभियान चला रहे हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।