केवल प्रोफेसनल या वोकेशनल कोर्स ही नहीं, रांची में आर्ट्स के विद्यार्थियों को भी प्लेसमेंट में मिल रहा बढ़िया पैकेज
Arts Students Placement : रांची के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में पिछले एक साल में आर्ट्स विभाग के करीब 400 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट में बढ़िया पैकेज मिला है. इसमें इतिहास, इकोनॉमिक्स और हिंदी विभाग के विद्यार्थी शामिल हैं. मारवाड़ी कॉलेज में भी पिछले एक साल में करीब 300 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ.
By Dipali Kumari | April 3, 2025 1:20 PM
Arts Students Placement| रांची, राजेश तिवारी : राजधानी रांची के विभिन्न कॉलेजों में प्लेसमेंट के लिए देश भर से बड़ी-बड़ी कंपनियां आ रहीं हैं. ये कंपनियां विद्यार्थियों को कई सारी सुविधाओं के साथ साथ बढ़िया पैकेज भी ऑफर कर रहीं हैं. लेकिन कई कंपनियां अब प्रोफेसनल या वोकेशनल कोर्स के साथ साथ आर्ट्स विभाग के विद्यार्थियों को भी बढ़िया पैकेज के साथ जॉब ऑफर कर रहीं हैं. देश की कई बड़ी कंपनियां जैसे टीसीएस, विप्रो, एलॉयइ और टेक महिंद्रा ने आर्ट्स विभाग के विद्यार्थियों को अपनी कंपनी में जगह दी है.
DSPMU में आर्ट्स विभाग के 400 विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट
रांची के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में पिछले एक साल में आर्ट्स विभाग के करीब 400 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट में बढ़िया पैकेज मिला है. इसमें इतिहास, इकोनॉमिक्स और हिंदी विभाग के विद्यार्थी शामिल हैं. टेक महिंद्रा ने हिंदी विभाग के कई विद्यार्थियों को कंटेंट राइटिंग में जॉब ऑफर किया है. इसके अलावा डीएसपीएमयू से वोकेशनल कोर्स मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों को भी बढ़िया पैकेज के साथ जॉब ऑफर हुए हैं. इनमें सबसे अधिक कुछ विद्यार्थियों को 12 लाख का पैकेज मिला है. वर्ष 2024-25 के आंकड़ों के मुताबिक आर्ट्स विभाग के 20 से 25 प्रतिशत विद्यार्थियों का बड़े कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ है.
मारवाड़ी कॉलेज में 300 विद्यार्थियों का हुआ प्लेसमेंट
रांची के मारवाड़ी कॉलेज में भी पिछले वर्ष 30 बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आयीं थीं. इन सभी कंपनियों में कॉलेज के करीब 300 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ. जिनमें आर्ट्स विभाग के 15 प्रतिशत विद्यार्थी शामिल रहें. सभी विद्यार्थियों को कंपनी की ओर से बढियां पैकेज ऑफर किया गया. इनमें से कुछ लोगों को तो अधिकतम 15 लाख रुपये तक का अधिकतम पैकेज मिला है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।