हेमंत सरकार में अब नाम परिवर्तन घोटाला, सीबीआइ जांच हो : भाजपा

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार के घोटालों में अब नाम परिवर्तन घोटाला भी शामिल हो गया है.

By PRAVEEN | July 22, 2025 11:58 PM
an image

रांची. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार के घोटालों में अब नाम परिवर्तन घोटाला भी शामिल हो गया है. राज्य बनने के बाद कई वर्षों तक नाम परिवर्तन संबंधित गजट नोटिफिकेशन मैन्युअल होता था और इसका रजिस्टर मेंटेन होता था. अब हेमंत सरकार के समय वह सारे रजिस्टर गायब हो गये हैं. नाम परिवर्तन संबंधी कोई दस्तावेज मिल नहीं रहा है. इस अवधि में कितने नाम परिवर्तन हुए, किसके हुए, इसका कोई उत्तर नहीं है. हालिया वर्षों में प्रक्रिया ऑनलाइन होने के बावजूद रिकॉर्ड ठीक से मेंटेन नहीं किये गये हैं. ऊपर से वित्तीय अनियमितता के आरोप भी लगे हैं. प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री शाहदेव ने कहा कि कहीं यह पूरा मामला धर्मांतरण की संख्या को छुपाने से संबंधित तो नहीं है. झारखंड में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण में लिप्त शक्तियां सक्रिय हैं. चुनाव आयोग ने बिहार में मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान शुरू किया है. उम्मीद है कि यह अभियान झारखंड सहित देशभर में भी शुरू होगा. नाम परिवर्तन का रजिस्टर लोगों की पहचान का आधार हो सकता था. इसलिए आशंका है कि बड़े पैमाने पर धर्मांतरण के वास्तविक आंकड़ों को छिपाने के लिये ये दस्तावेज गायब किये गये हैं. दस्तावेजों के गायब होने से संबंधित व्यक्ति आधार कार्ड में बदलाव कर अपनी उम्र, धर्म और जाति भी बदल सकता है. राज्य सरकार ने इस मामले में एफआइआर दर्ज नहीं की है, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया है. सिर्फ राजकीय प्रेस के संजीव कुमार से स्पष्टीकरण पूछा गया है. उन्होंने कहा कि जब सरकारी दस्तावेज गायब होते हैं तो प्राथमिकी दर्ज होती है और संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई भी होती है. लेकिन यहां मामले को रफा-दफा करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version