नर्सों की वैवाहिक ट्रांसफर नीति की मांग को मिला एनजीओ का समर्थन

Nursing Staff Spouse Transfer Policy News: ऑल इंडिया एम्स इम्प्लाईज यूनियन लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रही है कि देश के अलग-अलग एम्स में कार्यरत पति-पत्नी को एक ही जगह पदस्थापित किया जाये. कई ऐसे मामले हैं, जिसमें पति और पत्नी दोनों एम्स में कार्यरत हैं, लेकिन दोनों के बीच कई हजार किलोमीटर की दूरी है. ऐसे में वे फैमिली प्लानिंग तक नहीं कर पा रहे हैं. कई लोगों ने परेशान होकर नौकरी छोड़ दी.

By Mithilesh Jha | June 15, 2025 6:28 PM
an image

Nursing Staff Spouse Transfer Policy News: ऑल इंडिया एम्स इम्प्लाईज यूनियन के नर्सिंग स्टाफ की वैवाहिक ट्रांसफर नीति की मांग को गैरसरकारी संगठनों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है. नयी दिल्ली की एक संस्था ने उनकी मांग का समर्थन करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में पति-पत्नी को एक ही शहर में पोस्टिंग देने की अपील की गयी है. सादिक मसीह मेडिकल सोशल सर्वेंट सोसाइटी ने स्वास्थ्य मंत्रालय से अपील की है कि मेडिकल इंस्टीट्यूट्स के लिए ट्रांसफर की जो नीति बनी हुई है, उसी का पालन नर्सिंग स्टाफ के लिए भी किया जाये.

नर्सों का पारिवारिक जीवन होगा सुखमय – सोसाइटी

सोसाइटी ने कहा है कि अगर इस नीति को लागू किया जाता है, तो स्वास्थ्य के क्षेत्र में महिलाओं की स्थिति में सुधार होगा और उनका पारिवारिक जीवन भी सुखमय होगा. सोसाइटी की अपील है कि अगर पति-पत्नी एक ही शहर में रहकर काम करेंगे, तो उनकी कई परेशानियां दूर हो जायेंगी, जिससे उनके काम की एफिशिएंसी बढ़ेगी.

स्वास्थ्यकर्मियों के लिए वर्क-लाइफ बैलेंस होगा बेहतर

सोसाइटी ने कहा कि इसके कई फायदे भी होंगे. स्वास्थ्यकर्मियों के लिए वर्क-लाइफ बैलेंस बेहतर हो जायेगा. तनाव और भावनात्मक चुनौतियों से निबटने में आसानी होगी. दोनों कम हो जायेगा. पति-पत्नी के बीच दूरी खत्म होगी, तो नर्सिंग स्टाफ नौकरी नहीं छोड़ेंगे और मेडिकल संस्थानों में उनकी मेहनत का असर भी दिखेगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्वास्थ्य क्षेत्र को भी होगा फायदा

सोसाइटी ने कहा है कि अगर सरकार इस मांग पर गौर करती है और पति-पत्नी को एक ही शहर में पदस्थापित करने की नीति को लागू करती है, तो इसका फायदा नर्सिंग स्टाफ्स को मिलेगा. इससे कार्यस्थल का वातावरण बेहतर होगा और अंतत: इसका लाभ स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को मिलेगा.

फैमिली प्लानिंग नहीं कर पा रहे कई लोग

ऑल इंडिया एम्स इम्प्लाईज यूनियन लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रही है कि देश के अलग-अलग एम्स में कार्यरत पति-पत्नी को एक ही जगह पदस्थापित किया जाये. कई ऐसे मामले हैं, जिसमें पति और पत्नी दोनों एम्स में कार्यरत हैं, लेकिन दोनों के बीच कई हजार किलोमीटर की दूरी है. ऐसे में वे फैमिली प्लानिंग तक नहीं कर पा रहे हैं. कई लोगों ने परेशान होकर नौकरी छोड़ दी.

5 साल में 2583 नर्सिंग स्टाफ ने सरकारी नौकरी छोड़ी

केंद्र सरकार के आंकड़े बताते हैं कि महज 5 साल में (1 जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2023) तक 2,583 नर्सिंग ऑफिसर्स और सीनियर नर्सिंग ऑफिसर्स ने इसी परेशानी की वजह से नौकरी छोड़ दी. नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने किसी प्राइवेट संस्थान में नौकरी शुरू कर दी. सरकार से कई बार इस बारे में गुहार लगायी गयी, लेकिन यूनियन की मांगों पर गौर नहीं किया गया. अब मामला कोर्ट पहुंच चुका है. सभी पक्षों से कोर्ट ने जवाब मांगा है.

इसे भी पढ़ें

बर्बाद हो रहा परिवार, कुछ कीजिए सरकार, जेपी नड्डा से नर्सिंग यूनियनों की गुहार

नर्सों ने की वैवाहिक स्थानांतरण संबंधी नीति की मांग, दिल्ली हाईकोर्ट ने एम्स और केंद्र से मांगा जवाब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version