झारखंड में पांच साल से कम उम्र के 2.8 फीसदी बच्चे मोटापा के शिकार, WHO कर रहा आगाह, डॉक्टरों ने दिया ये मंत्र

Obesity In Children: झारखंड में पांच साल से कम उम्र के 2.8 फीसदी बच्चे मोटापा के शिकार हैं. डब्ल्यूएचओ का मानना है कि मोटापा महामारी बनने जा रहा है. इसके लिए जनजागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है.

By Guru Swarup Mishra | February 27, 2025 6:50 AM
feature

Obesity In Children: रांची, राजीव पांडेय-नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (एनएफएचएस-पांच) के अनुसार, झारखंड में पांच साल से कम उम्र के 2.8 फीसदी बच्चे मोटापा के शिकार हैं. यह चिंता का विषय है क्योंकि यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. एनएफएचएस-चार में 1.5 फीसदी बच्चे मोटापा के शिकार थे. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा मोटापा को लेकर आगाह किया जा रहा है कि यह अगली महामारी हो सकती है. ऐसे में राज्य के बच्चों को बचाना बेहद जरूरी हो गया है. विशेषज्ञों का भी मानना है कि इसके लिए जनजागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है.

11.9 फीसदी महिला और 15.1 फीसदी पुरुष मोटापा के शिकार


एनएफएचएस-पांच (वर्ष 2020-21) के अनुसार, राज्य में 15 से 49 साल के पुरुष व महिला भी मोटापा के शिकार हो रहे हैं. यह आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में वर्ष 2020-21 में 11.9 फीसदी महिलाएं मोटापा का शिकार हुई हैं.वहीं, पुरुषों का आंकड़ा 15.1 फीसदी है. वहीं, एनएफएचएस-चार (वर्ष 2015-16) के अनुसार, 10.3 फीसदी महिलाएं व 11.1 फीसदी पुरुष मोटापा के शिकार थे.

प्रधानमंत्री भी दे रहे मोटापा कम करने की सलाह


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोगों को मोटापा से बचने की सलाह दे रहे हैं. मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने इसके लिए आह्वान किया है. वहीं, खाने में तेल की मात्रा कम करने की बात कही. इस कार्यक्रम के बाद उद्योगपति और नामी फिल्मी चेहरे को इस अभियान में शामिल होने के लिए नामित किया गया है.

मोटापा से हो सकती हैं कई समस्याएं- डॉ अनिताभ कुमार


शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अनिताभ कुमार कहते हैं कि बच्चों में मोटापा बढ़ रहा है. इसके कई कारण हैं. शहरी बच्चों में मोटापा ज्यादा देखा जा रहा है. ओपीडी में जितने बच्चे आते हैं, उसमें 10 फीसदी तो मोटापा के शिकार होते ही हैं. बीमारी की बात की जाये, तो मोटापा होने से बच्चों को भी हार्ट, बीपी, डायबिटीज और गैस्ट्रिक की समस्या हो सकती है.

मोटापा हर बीमारी की जड़ है-डॉ विद्यापति


रिम्स के मेडिसीन के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ विद्यापति कहते हैं कि मोटापा तो हर बीमारी की वजह है. इससे डायबिटीज और बीपी की समस्या हो सकती है. इन दो बीमारियों के कारण हार्ट की समस्या होने की आशंका बढ़ जाती है. इससे बचाव के लिए संयमित जीवनशैली अपनानी चाहिए. जंक फूड और तेल से बने खाद्य पदार्थ से बचना चाहिए. नियमित व्यायाम और योग करना चाहिए.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version