झारखंड : लोकसभा चुनाव को लेकर 23 जिलों में एक-एक कंपनी अर्द्धसैनिक बल तैनात

सुरक्षा बलों को इलाके में अभियान चलाकर इलाके को अपने प्रभाव में लेने अर्थात एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2024 5:14 AM
feature

झारखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर 23 जिलों में एक-एक कंपनी अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती का आदेश जारी कर दिया है. यह आदेश पुलिस मुख्यालय आइजी अभियान सह स्टेट पुलिस नोडल अधिकारी ने जारी किया है. 23 जिलों में से 18 जिलों में एक-एक कंपनी सीआरपीएफ और पांच जिलों में एक-एक कंपनी एसएसबी की तैनाती की गयी है. पलामू जिला में सबसे अधिक दो कंपनी सीआरपीएफ तैनात किया गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा बलों को इलाके में अभियान चलाकर इलाके को अपने प्रभाव में लेने अर्थात एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. यह भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने इलाके में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से कार्रवाई करें.

इन जिलों में एक-एक कंपनी सीआरपीएफ तैनात

सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, गढ़वा, लातेहार, चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, देवघर, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद और पूर्वी सिंहभूम.

इन जिलों में एक-एक कंपनी एसएसबी की तैनाती

दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा.

झारखंड : चेक बाउंस मामले की सुनवाई में पेश नहीं हुई अभिनेत्री अमीषा पटेल, इस कारण का दिया हवाला
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version