जमीन विवाद में एक की हत्या, सड़क जाम

प्रखंड के बुढ़मू चौक पर उमेडंडा निवासी संजय साहू व स्थानीय अफजल अंसारी के बीच जमीन मापी के दौरान विवाद हो गया.

By KALICHARAN SAHU | May 8, 2025 10:32 PM
feature

बुढ़मू.

प्रखंड के बुढ़मू चौक पर उमेडंडा निवासी संजय साहू व स्थानीय अफजल अंसारी के बीच जमीन मापी के दौरान विवाद हो गया. विवाद काफी बढ़ गया और दोनों के बीच मारपीट हो गयी. इसी दौरान संजय ने अफजल का नाक, गला और मुंह दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक के पुत्र शमीम अंसारी ने मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार दोनों के बीच बुढ़मू चौक पर संजय साहू के नवनिर्मित मकान में प्लास्टर कराने को लेकर विवाद हुआ था. मारपीट की घटना के बाद अफजल को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आसपास के समुदाय विशेष के महिला-पुरुष घटनास्थल पर पहुंच गये. गुरुवार को दिन के करीब 12 बजे बुढ़मू में कई जगहों पर लोगों ने सड़क जाम कर दी. विशेष समुदाय के लोग थाना जाकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग किये. घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ धीरज कुमार, सीओ सच्चिदानंद वर्मा, डीएसपी रामनारायण चौधरी, इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने मेडिकल बोर्ड गठित कर व वीडियो रिकाॅर्डिंग कर शव का पोस्टमार्टम कराने का आश्वासन दिया. साथ ही आरोपी संजय साहू को भी हिरासत में लेने की बात कही. आश्वासन मिलने के बाद शाम में करीब पांच बजे ग्रामीणों ने जाम समाप्त हटा लिया. थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version