हर रोज 15 ट्रक प्याज मंडी पहुंच रहा
इस संबंध में प्याज के थोक कारोबारियों का कहना है कि इस साल नासिक, मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में प्याज की फसल अच्छी हुई. इसके साथ ही सब्जी मंडी में चतरा और पलामू जैसे जिलों से लोकल प्याज की भी अच्छी आवक हो रही है. हर रोज लगभग 15 ट्रक प्याज मंडी में पहुंच रहे हैं. शायद इसी वजह से प्याज की कीमतों में गिरावट आयी है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बेमौसम बरसात ने बढ़ायी किसानों की चिंता
हालांकि, अभी आलू के दाम में कोई बदलाव नहीं आया है. बाजार में थोक में सफेद आलू की कीमत 13 से 14 रुपये प्रति किलो और लाल आलू की किमत 17 से 18 रुपये प्रति किलो है. राजधानी के थोक विक्रेताओं के अनुसार, पलामू और चतरा से प्याज की सप्लाई तेज हो गयी है. बिना मौसम बरसात होने की वजह से प्याज में नमी आ गयी है. ऐसे में किसान जल्दी प्याज बेचने पर मजबूर हैं. इसके लिए किसान कम कीमत पर भी प्याज बेच दे रहे हैं. अन्य राज्यों की तरह भंडारण की व्यवस्था नहीं होने के कारण राज्य के किसान प्याज को स्टोर कर रखने में भी असमर्थ हैं. सस्ते दाम पर प्याज बेचने के कारण उन्हें फसल का उचित मूल्य भी नहीं मिल पा रहा, जो किसानों के लिए चिंता का विषय है.
इसे भी पढ़ें
Triple Murder in Ranchi: ट्रिपल मर्डर से दहल उठा मैक्लुस्कीगंज, बेरहम पिता ने ली पत्नी और दो मासूम बच्चों की जान
Birsa Biological Park: ओरमांझी के चिड़ियाघर में अब मिलेगा स्काई वॉक का आनंद, शीशे में नजर आयेंगे शेर और बाघ
Eco Trail in Gumla: नेचर लवर्स के लिए बड़ी खबर, आंजनधाम में जल्द बनेगा 2 हजार फीट लंबा इको ट्रेल