पहाड़ के हस्तांतरण का विरोध

नोटिस मिलते ही हुआंगहातू के ग्रामीण गोलंबद, सीओ को सौंपा ज्ञापन

By RAJESH VERMA | July 15, 2025 9:13 PM
an image

प्रतिनिधि, नामकुम.

अंचल कार्यालय से भूमि हस्तांतरण की नोटिस मिलने के बाद हुआंगहातू के ग्रामीण गोलबंद हो गये. ग्रामीणों ने जमीन हस्तांतरण का विरोध करते हुए मंगलवार को विशेष ग्रामसभा की. ग्रामसभा में सर्वसम्मति से किसी भी हाल में चयनित भूमि नहीं देने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने प्रखंड के हुआंगहातू गांव का दौरा कर गांव में स्थित पहाड़ को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने का फैसला लिया था. जिसे लेकर अंचल कार्यालय के द्वारा ग्रामीणों को नोटिस दिया गया है. उक्त भूमि जिसका खाता संख्या 151, प्लॉट संख्या 151, 1756 रकबा 1.58 एकड़ है. भूमि पर आदिवासी समुदाय का धार्मिक स्थल है. हतना दा बुरु नाम से प्रसिद्ध इस पहाड़ पर प्रत्येक वर्ष बुरु जतरा लगता है. पहाड़ गांव के मवेशियों का एकमात्र चारागाह स्थल है. आसपास के ग्रामीणों के वनोत्पाद व जीवन-यापन का साधन है. इसे लेकर ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से मिलकर विरोध जताते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा है. मौके पर प्रकाश घुरनी, डिम्बा मुंडा, अमर सिंह पाहन, हिरदा मुंड़ा, रतनलाल सिंह, विजय घुरनी, सुखाराम मुंड़ा, मुचीराय पाहन, इंद्र पाहन आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version