रांची. बूटी मोड़ के हनुमान नगर स्थित ऑक्सब्रिज स्कूल के बच्चे शुक्रवार को पढ़ाई छोड़कर बेलचा और फावड़ा चला रहे थे. बच्चे यह कार्य इसलिए कर रहे थे, क्योंकि सड़क पर गड्ढा और जलजमाव की समस्या थी. नगर निगम और प्रशासन को लगातार शिकायत करने के बाद जब कहीं से सुनवाई नहीं हुई, तो बच्चों ने डस्ट भरकर सड़क को दुरुस्त किया. ऑक्सब्रिज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा डस्ट मंगाया गया था, जिसे टोकरी में लेकर बच्चे सड़क पर डाल रहे थे. बच्चों का कहना था कि सड़क खराब होने से हल्की बारिश में भी जलजमाव हो जाता था. स्कूल आने में कभी उनका जूता भीग जाता था, तो कभी ड्रेस गीली हो जाती थी. हमारे अभिभावक लगातार इसके लिए स्कूल प्रबंधन को शिकायत करते थे, लेकिन स्कूल प्रशासन की भी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी, इसलिए बच्चों को सड़क को भरना पड़ा. स्कूल प्रबंधन के कर्मचारी भी बच्चों का सहयोग कर रहे थे. हालांकि यह ठोस इंतजाम नहीं है, लेकिन इससे बच्चों को राहत मिलेगी और मोहल्ले के लोगों की परेशानी का हल भी निकलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें