Pahalgam Attack : कांग्रेस के कुछ नेता मांग रहे PM मोदी से हिसाब, निशिकांत दुबे ने विपक्ष पर फिर साधा निशाना
Pahalgam Attack: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने पहलगाम हमले को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर होने की वजह से कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने इसके पीछे हनिया आमिर नामक एक एक्स यूजर के एक पोस्ट का हवाला दिया.
By Sameer Oraon | May 2, 2025 8:12 AM
रांची : पहलगाम आतंकी हमले का मुद्दा अभी ठंडा नहीं हुआ है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के नेता इसे लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. अब इस मामले पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर भी मानती है कि पहलगाम में निहत्थे हिंदुओं की हत्या पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर ने करवाया है. इसके समर्थन में शरीफ, भुट्टो परिवार और इमराम खान सभी एक हैं.
कांग्रेस पार्टी समेत कुछ नेता मांग रहे पीएम मोदी से हिसाब: निशिकांत दुबे
निशिकांत दुबे ने आगे लिखा कि हमारे कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता अभी भी समाजवादी अखिलेश यादव जी के साथ विपक्ष अभी भी प्रधानमंत्री जी से हिसाब मांग रहा है. लानत है, यह अकाउंट भी हनिया के ही आईडी से चलता है, बेसब्र नहीं हो. उन्होंने यह पोस्ट हानिया आमिर नामक एक एक्स यूजर के पोस्ट का हवाला देते किया है.
दरअसल हानिया आमिर नामक एक एक्स यूजर ने अपने पोस्ट में कहा था कि पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के एक्शन की वजह से पाकिस्तान इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भारत में बैन हुआ. साथ ही सोशल मीडिया को भी बैन किया गया. इस एक्स यूजर ने लिखा पीएम मोदी से अनुरोध किया कि पाकिस्तान के सामान्य नागरिक पर कोई भी एक्शन न लें. क्योंकि पाक के सामान्य नागरिकों ने कुछ नहीं किया है. उन्होंने पहलगाम हमले के पीछे की वजह पाकिस्तानी आर्मी और इस्लामिक आतंकवादी को बताया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।