झारखंड में दिखने लगा पहलगाम हमले का असर, कश्मीर और लद्दाख की ट्रिप कैंसिल, ट्रैवल इंड्रस्ट्री का धंधा पड़ा मंदा

Pahalgram Terror Attack: पहलग्राम में हुए हमले का असर झारखंड के पर्यटकों में भी दिखा रहा है. रांची से कश्मीर और लद्दाख जाने वाले कई लोगों ने अपनी ट्रिप कैंसिल कर दी है. जिससे ट्रैवल इंडस्ट्री का धंधा डाउन है.

By Sameer Oraon | April 24, 2025 8:01 AM
feature

Pahalgram Terror Attack, रांची : पहलगाम हमले के बाद देशभर में पर्यटकों के बीच डर और चिंता का माहौल बन गया है. कश्मीर और लद्दाख की तरफ गर्मियों में घूमने जाने वाले सैलानी अब अपनी बुकिंग रद्द करवा रहे हैं. इससे न सिर्फ पर्यटक सहमे हुए हैं, बल्कि ट्रैवल एजेंसी कारोबारियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

रांची के अमित कुमार ने करा दी कश्मीर की टिकट रद्द

राजधानी रांची के रहनेवाले अमित कुमार अपने परिवार के साथ 11 मई को कश्मीर जाने की तैयारी कर चुके थे. टिकट से लेकर होटल बुकिंग तक सब कुछ हो चुका था, लेकिन जैसे ही हमले की खबर मिली, उन्होंने तत्काल सारी टिकट रद्द करवा दी. अमित कुमार ने कहा : हम सब पूरी तैयारी कर चुके थे, लेकिन यह घटना झकझोर देने वाली है. 22 अप्रैल की शाम को ही हमने टिकट कैंसिल करा दी.

Also Read: Ration Card e-KYC: सावधान! राशन कार्ड से कट जाएगा नाम, लास्ट डेट से पहले घर बैठे चुटकी में ऐसे करें e-KYC

कश्मीर और लद्दाख के लिए होती है 20-30 फीसदी बुकिंग, दिखेगा नकारात्मक असर

ट्रैवल एजेंसी संचालकों की मानें तो हर साल समर सीजन में कश्मीर और लद्दाख केलिए 20-30 फीसदी बुकिंग होती है, लेकिन इस घटना के बाद ग्राहक रद्दीकरण करा रहे हैं. ओ ट्रीपर हॉलीडेज के संचालक राजीव रंजन ने बताया : कश्मीर सेक्टर में बुकिंग्स ठप हो रही हैं. लोग अब वहां जाने से डरेंगे. समर सीजन में हमारा काम सबसे ज्यादा होता था, लेकिन अब कुछ सालों तक इस क्षेत्र में व्यवसाय डाउन रहेगा.

अमरनाथ यात्रा पर भी पड़ सकता है असर

श्री साईं टूर एंड ट्रैवल की अनुराधा पंकज चौधरी ने कहा : कश्मीर के साथ लद्दाख तक लोग जाने से डर रहे हैं. अमरनाथ यात्रा पर भी असर पड़ सकता है. जिनसे पैकेज पर बात हुई थी, वे अब कैंसिल कर रहे हैं. इस घटना से पर्यटक सहमे हुए हैं और इसका सीधा असर 20 से 30 फीसदी बुकिंग्स पर पड़ेगा.

Also Read: Ration Card e-KYC: ई-केवाईसी नहीं, तो राशन डीलर के साथ मुखिया भी होंगे जिम्मेवार, अफसर ने दी चेतावनी

पूरा परिवार कश्मीर जानेवाला था, अब कैंसिल

समाजसेवी सपना जायसवाल ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने बताया कि पूरा परिवार बेटे और बहू के साथ कश्मीर जाने वाला था, लेकिन अब हालात देखते हुए सभी ने प्लान कैंसिल कर दिया है. यह घटना पूरे देश को हिला देने वाली है. बेगुनाहों की जान गयी, इसका हमें अफसोस है. आतंकवादियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version