Panchayat Sahayak Salary: दशहरा में नहीं मिले पैसे, अब दीपावली और छठ का इंतजार, 15 हजार पंचायत सहायकों का छलका दर्द
Panchayat Sahayak Salary: झारखंड के पंचायत सहायकों को काम करने के बाद भी पैसे नहीं दिए जा रहे हैं. इससे उनमें नाराजगी है. वे कहते हैं कि दशहरा में भी पैसे नहीं मिले. अब दीपावली और छठ का इंतजार है. करीब पांच साल से उन्हें पैसे नहीं दिए गए हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2024 7:12 AM
Panchayat Sahayak Salary: रांची-झारखंड के करीब 15 हजार पंचायत सहायकों को करीब पांच साल से पैसे नहीं मिले हैं. उनसे काम लेने के बाद भी उन्हें पैसे नहीं दिए गए. ऐसे में उनका तीन लाख रुपये तक सरकार के पास बकाया है. यह तब की स्थिति है, जब उन्हें काफी कम सम्मान राशि मिलती थी. इस साल मार्च से उनकी सम्मान राशि को बढ़ा कर 2500 रुपये प्रतिमाह किया गया, लेकिन उसका एक भी पैसा उन्हें नहीं मिला है. झारखंड कैबिनेट के फैसले और विभाग के संकल्प के बाद भी इसे लागू नहीं किया गया. इसे लेकर राज्यभर के पंचायत सहायकों में नाराजगी है.
आश्वासन भी मिला, लेकिन नहीं मिले पैसे
राज्य स्तरीय पंचायत सहायक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि दशहरा में वे लोग पैसा मिलने का इंतजार करते रहे. उन्हें सरकार व पंचायती राज विभाग से आश्वासन भी मिला, लेकिन एक पैसा भी नहीं मिला. ऐसे में वे लोग दशहरा नहीं मना सके. अब दीपावली व छठ में पैसा मिलने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उनके बाल-बच्चे पर्व मना सकें.
विभाग ने किया है छल
अध्यक्ष ने कहा कि उनके साथ पंचायती राज विभाग ने छल किया है. मंत्री की पहल पर उन्होंने आंदोलन तोड़ा और विभाग ने मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया. फिर भी उनकी मांगें लटकी है. विभाग ने एक पत्र जारी कर उनके काम करने पर भी रोक लगा दी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।