Ranchi News : पशुधन सहायक की नियुक्ति में पाराभेट को मिलेगी प्राथमिकता : मंत्री

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि विभाग पशुधन सहायक का नियमावली तैयार करा रहा है. पाराभेट को मोबाइल वेटनरी यूनिट के साथ भी जोड़ा जायेगा.

By PRADEEP JAISWAL | May 7, 2025 6:23 PM
feature

रांची (वरीय संवाददाता). कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि विभाग पशुधन सहायक का नियमावली तैयार करा रहा है. कोशिश होगी कि इसमें पारा वेटनरी प्रशिक्षण प्राप्त युवकों को नौकरी में प्राथमिकता मिले. पाराभेट को मोबाइल वेटनरी यूनिट के साथ भी जोड़ा जायेगा. मंत्री ने बुधवार को पशुपालन निदेशालय के सभागार में 138 पाराभेट और 50 सहकारी समितियों को प्रमाण पत्र दिया. मंत्री ने कहा कि जिन राज्यों ने शुरुआती दौर में सहकारिता आंदोलन के महत्व को समझा, वह काफी आगे हैं. कर्नाटक और केरल जैसे राज्य इसके उदाहरण है. आज हमारे राज्य में 11,755 समितियां रजिस्टर्ड हैं. परंतु इनकी सक्रियता काफी कम है. सरकार वैसी समितियों को एक मौका देगी, जो समितियां सक्रिय नहीं होगी, उनका निबंधन समाप्त कराया जायेगा. सहायक निबंधक, सहयोग समितियां अशोक कुमार तिवारी ने मौके पर कहा कि सहकारी समितियों को मिलकर काम करना होगा. समितियों को कार्यशील रखने के लिए नियमित बैठक करने, चुनाव कराने और ऑडिट कराना जरूरी है. डॉ संजू सैमसन टोप्पो ने कहा कि पाराभेट का प्रशिक्षण 45 दिनों तक चला. इस दौरान इनको कई संस्थानों का भ्रमण भी कराया गया. इस मौके पर संयुक्त निदेशक डॉ विपिन खलखो तथा सहायक निबंधक एबी कुजूर भी मौजूद रहे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनोज तिवारी ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version