HEC News : एचइसी के मुद्दे पर 12 जुलाई को फिर होगी संसदीय समिति की बैठक

एचइसी के पुनरुद्धार को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है. इस मुद्दे पर 12 जुलाई को फिर दिल्ली में केंद्रीय संसदीय समिति की बैठक होनेवाली है. एक महीने में एचइसी को लेकर समिति की यह तीसरी बैठक है.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | July 8, 2025 1:28 AM
an image

रांची. एचइसी के पुनरुद्धार को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है. इस मुद्दे पर 12 जुलाई को फिर दिल्ली में केंद्रीय संसदीय समिति की बैठक होनेवाली है. एक महीने में एचइसी को लेकर समिति की यह तीसरी बैठक है. इस बार होनेवाली बैठक में एसबीआइ और एक्सपेंडिचर कमेटी के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है. बैठक की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा करेंगे. एचइसी के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व में भी कंपनी ने एसबीआइ से ऋण लेने के लिए प्रक्रिया शुरू की थी. लेकिन, बैंक ने जमीन के एवज में ऋण देने की शर्त रखी थी. इसके बाद मामला लटक गया. एचइसी बैंक गारंटी बंद होने के कारण लगभग दो करोड़ रुपये हर माह एसबीआइ को ब्याज देता है. अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार और केंद्रीय प्रतिष्ठानों को लीज पर जमीन देकर या हस्तांतरित कर एचइसी के लिए पैसों की व्यवस्था करने की योजना है. राज्य सरकार ने भी मुख्यालय के पीछे जमीन देने की मांग करते हुए एचइसी को पत्र लिखा है.

दो बैठकें हो चुकी हैं केंद्रीय संसदीय समिति की

इससे पहले 20 जून को दिल्ली में केंद्रीय समिति की पहली बैठक हुई थी, जिसमें कहा गया था कि एचइसी के स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक कर एचइसी के रिवाइवल पर विचार किया जायेगा. साथ ही एचइसी को संकट से उबारने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. पुन: केंद्रीय संसदीय समिति की बैठक एक जुलाई को दिल्ली में हुई, जिसमें एचइसी के श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. वहीं, बैठक में कोल माइंस और स्टील कंपनियों के प्रतिनिधि, डीआरडीओ, इसरो, एचसी के चेयरमैन सहित अन्य निदेशक ने भाग लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version