रांची. एचइसी के पुनरुद्धार को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है. इस मुद्दे पर 12 जुलाई को फिर दिल्ली में केंद्रीय संसदीय समिति की बैठक होनेवाली है. एक महीने में एचइसी को लेकर समिति की यह तीसरी बैठक है. इस बार होनेवाली बैठक में एसबीआइ और एक्सपेंडिचर कमेटी के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है. बैठक की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा करेंगे. एचइसी के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व में भी कंपनी ने एसबीआइ से ऋण लेने के लिए प्रक्रिया शुरू की थी. लेकिन, बैंक ने जमीन के एवज में ऋण देने की शर्त रखी थी. इसके बाद मामला लटक गया. एचइसी बैंक गारंटी बंद होने के कारण लगभग दो करोड़ रुपये हर माह एसबीआइ को ब्याज देता है. अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार और केंद्रीय प्रतिष्ठानों को लीज पर जमीन देकर या हस्तांतरित कर एचइसी के लिए पैसों की व्यवस्था करने की योजना है. राज्य सरकार ने भी मुख्यालय के पीछे जमीन देने की मांग करते हुए एचइसी को पत्र लिखा है.
संबंधित खबर
और खबरें