Ranchi News : पसमांदा मुस्लिम महाज का सदस्यता अभियान 15 से

ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई. इस मौके पर संगठन की वर्तमान सदस्यता और आगामी जातीय जनगणना पर चर्चा की गयी.

By PRABHAT GOPAL JHA | May 13, 2025 12:45 AM
an image

रांची. ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई. इस मौके पर संगठन की वर्तमान सदस्यता और आगामी जातीय जनगणना पर चर्चा की गयी. वहीं इस समुदाय के विकास और कल्याण के लिए रणनीति तैयार की गयी. इसके अलावा समाज के लोगों की सक्रिय भूमिका और समुदाय के अधिकारों की रक्षा पर भी जोर दिया गया.

रिक्त पदों को जून के पहले हफ्ते तक भरें

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अबू सईद अंसारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य पसमांदा मुसलमानों को सामान्य अवसर प्रदान करना है और उनकी आवाज को पहचान देना है. हमें एकजुट होकर प्रदेश स्तर पर प्रभावशाली योजना पर कार्य करना है. प्रदेश प्रभारी शफकत अली अंसारी ने कहा कि जिला और प्रदेश के रिक्त पदों को जून के पहले हफ्ते तक भरें. उन्होंने 15 मई से राज्य में सदस्यता अभियान शुरू करने का आह्वान किया. वहीं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शमीम अहमद ने लोगों से अपील की कि जातीय जनगणना में धर्म के कॉलम में इस्लाम और जाति के कॉलम में अपनी जाति (अंसारी, राईन, कुरैशी, धोबी, मंसूरी, शाह, आदि) का उल्लेख अवश्य करें. प्रदेश महासचिव एहसान अंसारी ने कहा कि संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपना मासिक सहयोग दें और जातीय जनगणना से संबंधित गांव, कस्बों और मस्जिदों आदि में लोगों को जागरूक करने का कार्य करें .

समाज को जागरूक करें

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव इसराइल अंसारी ने भी पसमांदा समाज को जागरूक करने की बात कही. बैठक में तैय्यब राय उर्फ कादरी साहब, इसराइल अंसारी, सैफ आलम,अब्दुस सलाम अंसारी, एके सुलतान, इदरीश अंसारी, अरशद अंसारी, शादाब अंसारी, शारिक अहमद अंसारी और ताहा सहित अन्य उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version