RIMS News : रिम्स निदेशक बोले- फेंका-फेंकी नहीं चलेगी, हर हाल में हो मरीजों का इलाज

रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने कहा है कि मरीजों के इलाज और भर्ती करने की प्रक्रिया में फेंका-फेंकी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. हर हाल में मरीजों को बेहतर इलाज देना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. यह बातें वह शुक्रवार को सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक के दौरान कही.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | July 26, 2025 12:37 AM
an image

रांची. रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने कहा है कि मरीजों के इलाज और भर्ती करने की प्रक्रिया में फेंका-फेंकी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. हर हाल में मरीजों को बेहतर इलाज देना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. यह बातें वह शुक्रवार को सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक के दौरान कही. उन्होंने कहा कि अक्सर सुनने में आता है कि मरीज भर्ती होने के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं. कोई विभाग अपनी जिम्मेदारी लेना नहीं चाहता है, इसलिए परिजन परेशान रहते हैं.

विभागाध्यक्षों ने निदेशक को बतायीं समस्याएं

उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में आनेवाले गंभीर मरीजों को समय पर इलाज मिले और उसको बीमारी के हिसाब से वार्ड में भर्ती करना है. हालांकि, विभागाध्यक्षों ने निदेशक को भर्ती होने में आनेवाली समस्या से भी अवगत कराया. उनका कहना था कि कई बार बेड की उपलब्धता नहीं रहती है, वहीं कई बार ट्रॉली और व्हीलचेयर की समस्या आती है. ऐसे में व्यवस्था को बेहतर बनाने की जरूरत है. इस पर निदेशक ने कहा कि मैनपावर की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. शीघ्र इस समस्या से निजात मिलेगी.

सफाई एजेंसी की राशि रोकने का आदेश

रिम्स की सफाई का जिम्मा संभाल रही एजेंसी अन्नपूर्णा के भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. एजेंसी 450 थर्ड पार्टी कर्मचारियों का पीएएफ व इएसआइ का पैसा जमा नहीं कर रही थी. वहीं, राज्य के श्रमायुक्त, इपीएफओ कमिश्नर और इएसआइ के अधिकारी से इसकी शिकायत भी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version